Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

2019 का आगाज करने सीएम पहुंचे हरदोई

2019 का आगाज करने सीएम पहुंचे हरदोई
X

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिशन-2019 के आगाज के लिए सपा के गढ़ को चुना है। शुक्रवार को इटावा से आगाज के बाद शनिवार को सीएम हरदोई पहुंच गए। हालांकि यहां से सपा के मजबूत नुमाइंदे रहे नरेश अग्रवाल अब भाजपा के साथ हैं। सीएम ने इटावा की तरह यहां भा आठ घंटे से ज्यादा का समय बिताएंगे और कई चरणों में अलग-अलग लोगों से मिलेंगे। वह पार्टी के सांसदों, विधायकों और संगठन के लोगों को जीत का मंत्र भी देंगे।

सीएम ने हरदोई में शुरुआत जनता को योजनाओं को लाभ देने से की। इसके बाद वह जिले के ग्राम प्रधानों से मिलेंगे और उनको भाजपा के लिए काम करने को राजी करेंगे। सीएम यहां अवध क्षेत्र के 14 जिलों के अपने विधायकों, सांसदों, जिला अध्यक्षों समेत करीब सौ प्रमुख लोगों के साथ गोपनीय बैठक में मिशन-2019 पर मंत्रणा करेंगे। वह सभी के सुझाव लेंगे और सबको जीत का मंत्र देंगे। सीएम के साथ मंच पर न केवल नरेश अग्रवाल के विधायक पुत्र नितिन अग्रवाल हैं बल्कि कभी सपा के मजबूत स्तम्भ माने जाने वाले राज्यसभा सांसद अशोक बाजपेई भी मौजूद हैं। इस क्षेत्र की राजनीति नरेश और अशोक बाजपेई के बीच ही झूलती रही है, 2019 का चुनाव तय करेगा कि यह दोनों अब कितना वोट को सपा से कैसे भाजपा की झोली में डाल पाते हैं।

Next Story
Share it