Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मुरादाबाद बिलारी तेज आंधी और तूफान से मस्जिद का मीनार गिरकर हुआ क्षतिग्रस्त

मुरादाबाद बिलारी तेज आंधी और तूफान से मस्जिद का मीनार गिरकर हुआ क्षतिग्रस्त
X

बिलारी। तहसील क्षेत्र के गांव बगरौआ में शुक्रवार की देर शाम ईशा की नमाज के दौरान तेज आंधी व तूफान आने के कारण गांव की बड़ी मस्जिद का मीनार बराबर के शाहनवाज आलम पुत्र शफी अहमद के मकान पर गिर गया। जिसमें घर में खड़ा पाखड़ का पेड़ समेत घर का सारा सामान दब गया। जिसमें पशु व परिजन बाल-बाल बच गए। गांव वासियों ने चीख पुकार सुनकर जामा मस्जिद की तरफ दौड़े और तराबीह पढ़ रहे हैं नमाजी भी मौके पर आ गए।

जिस मकान पर मीनार गिरा वह मकान विधवा मेहशर जहाँ का है। विधवा महिला का कहना है कि घर का सारा सामान गया और साथ ही पशु के अलावा परिवार के लोग भी बाल बाल बचें हैं। इसके अलावा घर में एक दहशत का माहौल है। गांव वासियों का कहना था कि अगर मीनार दूसरी तरफ का रूख ले लेता तो कई घरो के क्षतिग्रस्त होने के साथ-साथ कई जानें जा सकती थी। या बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। गांव वासियों के मुताबिक गांव की जामा मस्जिद का मीनार 10 लाख रुपए की लागत से तैयार किया गया था। मस्जिद का मीनार एक ही था इसीलिए दिल खोलकर पैसे लगाए गए थे। इसके अलावा कुछ लोगों ने कहा कि मीनार की बुनियादी हालत कमजोर थी अगर मीनार को मजबूती के साथ बनाया गया होता तो आज यह नोबत नहीं आती। इसके अलावा ग्राम प्रधान बाबू हाजी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और प्रशासन को अवगत करा दिया है... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it