Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

20 हजार वीआईपी और दो लाख मेहमानों के साथ बीजेपी विधायक का रिसेप्शन

20 हजार वीआईपी और दो लाख मेहमानों के साथ बीजेपी विधायक का रिसेप्शन
X

गोसाईगंज विधानसभा के भाजपा विधायक इंद्र प्रताप उर्फ खब्बू तिवारी का शादी के बाद का भव्य प्रीतिभोज शनिवार को उनके ननिहाल पूरा बाजार के बरई पारा गांव में होगा। इसमें केंद्र व प्रदेश के कई कैबिनेट मंत्री समेत बड़ी संख्या में सांसद व विधायकों के आने की संभावना है। इसको लेकर आयोजन स्थल पर भव्य व्यवस्था को शुक्रवार को अंतिम स्वरूप दिया गया।

करीब डेढ़ लाख वर्ग फुट में बने पंडाल में लगभग दो लाख लोगों के खाने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए फैजाबाद समेत अन्य कई जिलों के कैटरर्स भोजन 56 से ज्यादा प्रकार के व्यंजन बनाने का काम कर रहे हैं।

इसके लिए करीब एक लाख सामान्य और 20 हजार वीआईपी आमंत्रण कार्ड वितरित किए गए हैं। समारोह में लगे कई मंचों पर कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इनमें प्रमुख आकर्षण भोजपुरी गायक पवन सिंह होंगे। यहीं नहीं वीवीआईपी के आने के लिए छह हैलीपैड भी समारोह स्थल के निकट तैयार कराए गए हैं।

ये वीआईपी हो सकते हैं शामिल

प्रीतिभोज में केंद्र सरकार के गृहमंत्री राजनाथ सिंह, उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल समेत केंद्र व प्रदेश सरकार के कई मंत्रियों की आने की संभावना है।

इसको लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रखे है। एसपी ग्रामीण संजय कुमार के अनुसार समारोह स्थल व आसपास करीब 500 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। जिलाधिकारी डॉ. अनिल कुमार व एसएसपी डॉ. मनोज कुमार ने भी शुक्रवार को समारोह स्थल का जायजा लेकर सुरक्षा इंतजाम की समीक्षा की।

दोपहर 12 से रात 12 तक रहेगा रूट डायवर्जन

समारोह में लाखों लोग और भारी संख्या में विशिष्टजनों के आगमन को लेकर प्रशासन ने फैजाबाद-अंबेडकरनगर मार्ग पर शनिवार को दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक रूट डायवर्जन किया है। इस दौरान इस रूट से भारी वाहन नहीं गुजर सकेंगे। एसएसपी डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि फैजाबाद से अंबेडकरनगर जाने वाले भारी वाहन पूरा बाजार बिल्हरघाट मोड़ से गंगौली चौराहा होते हुए ऐमी घाट-तारुन होते हुए अंबेडकरनगर जाएंगे। वहीं, अंबेडकरनगर से आने वाले वाहन गोसाईगंज भीटी चौराहे से तारुन होते हुए जलालपुर से सुलतानपुर-फैजाबाद मार्ग पर मिलेंगे।

आठ मजिस्ट्रेट संभालेंगे व्यवस्था

गोसाईगंज विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू के यहां शनिवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान शांति व्यवस्था के लिए प्रशासन ने आठ मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी है। इसके साथ यहां आने वाली भीड़ के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी संख्या में फोर्स की तैनाती की जाएगी। अपर जिलाधिकारी प्रशासन के साथ ही तीन तहसीलों के उपजिलाधिकारी और तहसीलदार के साथ एआरओ को लगाया गया है। डीएम कार्यालय ने भी आयोजन को लेकर आठ मजिस्ट्रेटों के लगाए जाने की पुष्टि की है।

Next Story
Share it