किसानों का 'गांव बंद' आंदोलन शुरू, सड़क पर फेंके टमाटर, बहाया दूध
BY Anonymous1 Jun 2018 11:08 AM GMT

X
Anonymous1 Jun 2018 11:08 AM GMT
अपनी उपजों के वाजिब दाम, कर्ज माफी एवं अन्य मांगों को लेकर किसानों का 10 दिवसीय देशव्यापी 'गांव बंद' आंदोलन आज से शुरू हो गया है। राष्ट्रीय किसान महासंघ के संयोजक शिवकुमार शर्मा ने कहा, ''मध्यप्रदेश सहित देश के 22 राज्यों में देशव्यापी 'गांव बंद आंदोलन आज से शुरू हो गया है। उन्होंने कहा, यह आंदोलन 10 दिनों तक चलेगा।
शिवकुमार शर्मा ने बताया, 'इस आंदोलन के अंतिम दिन 10 जून को भारत बंद का आह्वान पूरे देश के किसान संगठनों द्वारा किया जाएगा। शहर के व्यापारियों, समस्त प्रतिष्ठानों से निवेदन किया जायेगा कि देश के इतिहास में पहली बार अन्नदाता अपनी बुनियादी मांगों को लेकर भारत बंद का आह्वान कर रहा है। इसलिए उस दिन (10 जून) वे दोपहर 2 बजे तक अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर अन्नदाता के आंदोलन में सहयोग प्रदान करें।
किसान आंदोलन की मुख्य मांगे
- देश के समस्त किसानों का सम्पूर्ण कर्ज मुक्त करना
-किसानों को उनकी उपज का डेढ़ गुना लाभकारी मूल्य मिलना
-अत्यंत लघु किसान, जो अपने उत्पादन विक्रय करने मंडी तक नहीं पहुंच पाते, उनके परिवार के जीवनयापन हेतु उनकी आय सुनिश्चित करना
-दूध, फल, सब्जी, आलू, प्याज, लहसुन, टमाटर इत्यादि का लागत के आधार पर डेढ़ गुना लाभकारी समर्थन मूल्य निर्धारित करना
-सभी फसलों को क्रय करने की सरकार द्वारा गारंटी का कानून बनाया जाना शामिल है।
उत्तर प्रदेश के संभल में किसानों ने सड़क पर फेंके टमाटर बहाया दूध
फसलों के वाजिब दाम व किसान आयोग की सिफारिशें लागू करने की मांग को लेकर किसानों ने जोरदार प्रदर्शन के साथ ही दूध सड़क पर बहाया ओर टमाटर भी सड़क पर फेंक दिए।
राजस्थान में किसानों का गांव बंद आंदोलन शुरू
किसान संगठनों द्वारा स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने तथा आमदनी बढ़ाने के लिए आज से शुरू हुये दस दिवसीय राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत राजस्थान में भी किसानों ने नाकेबंदी कर गांव बंद आंदोलन शुरू कर दिया।
सरकार से बात नहीं करेंगे किसान
शिवकुमार शर्मा ने कहा कि किसान अपनी मांगों के संबंध में सरकार से कोई बात नहीं करेंगे। किसानों की मांगे जायज हैं, सरकार को सीधे आदेश जारी करना चाहिए। शर्मा ने कहा कि एक ओर सरकार पाकिस्तान से शक्कर ला रही है और यहां का गन्ना किसान रो रहा है।
Next Story