Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

नयाघाट पर जलप्याउ का मेयर ने किया उद्घाटन

नयाघाट पर जलप्याउ का मेयर ने  किया उद्घाटन
X
वासुदेव यादव, अयोध्या। राम नगरी अयोध्या में सुबह शुक्रवार को श्री सेवा संस्थान द्वारा निशुल्क जल प्याऊ की समुचित व्यवस्था की गई। जिसका उद्घाटन अयोध्या नगर निगम के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय ने फीता काटकर श्री हनुमान मंदिर नया घाट बंधा तिराहा अयोध्या पर किया गया ।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष पंडित स्वामी आशुतोषानन्द त्रिपाठी जी महराज , म.मनमोहन दास ,म.कृष्ण कुमार दास ,पार्षद महेंद्र शुक्ला ,म.धनुषधारी शुक्ला, पत्रकार यस एन बागी ,ओंकार पाण्डेय ,शैलेन्द्र मणि पाण्डेय वासुदेव यादव पत्रकार भाकपा नेता आशीष पांडेय मीडिया प्रभारी आदि उपस्थित रहे । यहां पर गर्मी के मौसम में नागरिको को पेयजल की सुविधा संस्था विगत कई वर्षो से करती आ रही है। इसी क्रम में इस वर्ष भी भव्य जल प्याऊ की व्यवस्था संस्था की ओर से की गई है। जिसकी प्रसंशा आसपास के लोगो के अलावा अयोध्या के प्रमुख व सम्भ्रांत जनों ने भी किया है।
Next Story
Share it