Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

वाराणसी में निर्माणाधीन फ्लाईओवर से फिर प्लेट गिरी

वाराणसी में निर्माणाधीन फ्लाईओवर से फिर प्लेट गिरी
X
वाराणसी. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक बार फिर फ्लाईओवर हादसा हुआ है। यहां बाबतपुर रोड पर बन रहे फ्लाईओवर की एक प्लेट सड़क पर आ गिरी। गनीमत यह रही कि जिस समय यह प्लेट गिरी उस समय सड़क से कोई नहीं गुजर रहा था। ऐसे में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। सूचना मिलते ही आलाधिकारियों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में मौके पर पहुंचे।
यह घटना वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र के तरना बाजार की है। यहां एनएच 31 पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर की शटरिंग देर रात भरभराकर गिर गई।
यह हादसा उस वक्त हुआ जब डायवर्जन की वजह से वाहन इस रोड पर नहीं जा रहे थे।
2 साल पहले शुरू हुआ था काम
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट की शुरुआत 2 साल पहले हुई थी। जिसको जून में पूरा हो जाना है काम अपने तय सीमा से चल रहा है और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में लगा हुआ है। देर रात शटरिंग गिर जाने की वजह से हुए हादसे के बाद सवाल यह उठने लगा है कि क्या निर्माण में लगी एजेंसी काम में लापरवाही बरत रही थी।
15 मई को हुआ था दर्दनाक हादसा
इससे पहले यह 15 मई को एक दर्दनाक हादसा हुआ था। यहां निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक बड़ा हिस्सा जमीन पर गिर गया था। इस हादसे में 15 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। वहीं कई लोग बुरी तरह घायल हो गए थे।
Next Story
Share it