उप चुनाव में विजय से सपाई गदगद
BY Anonymous31 May 2018 3:34 PM GMT

X
Anonymous31 May 2018 3:34 PM GMT
वासुदेव यादव, अयोध्या। फ़ैज़ाबाद,नूरपुर एवं कैराना झूठ और जुमलेबाजी की हार है तथा आदरणीय अखिलेश यादव जी के नीतियों और सिद्धांतों एवं विकास कार्यो तथा कुशल गठबंधन की जीत है । उक्त बातें पूर्व मंत्री पवन पांडेय ने कही।
इस जीत के लिये सभी नेताओं-कार्यकर्ताओं तथा नूरपुर,कैराना की महान जनता को हृदय से धन्यवाद एवं बधाई भी दिए। इसके चलते समाजवादी पार्टी एवं गठबंधन के विजय पर समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर जीत की खुशी में कार्यकर्ता साथियों ने मिठाई बाँटकर खुशी मनाई तथा इस बात का संकल्प लिया कि 2019 तथा 2022 में भी समाजवादी पार्टी का विजय पताका देस प्रदेश में फहराकर भाजपा का सूपड़ा साफ करेंगे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव, ओमो भाई, राम अचल यादव, मो शोयब, विशाल यादव, बाबू राम गौड़ आदि सभी सपा नेतागण मौजूद रहे।
Next Story