कैराना तथा नूरपुर में किसान व गरीबों की जीत : अखिलेश यादव
BY Anonymous31 May 2018 10:19 AM GMT

X
Anonymous31 May 2018 10:19 AM GMT
लखनऊ - समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के कैराना लोकसभा तथा नूरपुर विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी की हार को किसान तथा गरीबों की जीत बताया है। अखिलेश यादव ने आज संयुक्त विपक्ष की इस बड़ी जीत के बाद लखनऊ में मीडिया को संबोधित किया।
अखिलेश यादव ने कहा कि कैराना व नूरपुर आज की जीत किसानों और गरीबों की जीत की है। यह हार भाजपा के मुंह पर करारा तमाचा है। भाजपा सरकार ने किसान व गरीबों के साथ लगातार धोखा किया है। उन्होंने कहा कि कैराना और नूरपुर की जनता के साथ कार्यकर्ताओं, उम्मीदवारों व सभी एकजुट दलों को जीत की हार्दिक बधाई। कैराना में सत्ताधारियों की उनकी ही प्रयोगशाला में हार बड़ा संदेश है। यह तो देश को बाँटने वाली उनकी राजनीति की हार है। कैराना तथा नूरपुर में आज एकता-अमन में विश्वास करने वाली जनता की जीत व अहंकारी सत्ता के अंत की शुरूआत है।
Next Story