Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कैराना व नूरपुर के जीत का मनाया जश्न,सपा पदाधिकारियों ने एक दूसरे को खिलाई मिठाई

कैराना व नूरपुर के जीत का मनाया जश्न,सपा पदाधिकारियों ने एक दूसरे को खिलाई मिठाई
X
जौनपुर। कैराना व नूरपुर के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी लोकदल से गठबंधन प्रत्याशी की जीत होने पर समाजवादी पार्टी के युवजन सभा व लोहिया वाहिनी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने माँ वैष्णो टैक्टर ऎजंसी पर जश्न मनाया। इस दौरान बुआ-भतीजा जिंदाबाद के नारे लगाए गए। यह कार्यक्रम यहां समाजवादी पार्टी के युवा अभिषेक यादव के नेतृत्व में हुआ।

इस अवसर पर युवा नेता अभिषेक यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने योगी जी की सरकार के खिलाफ वोट डाला ! लगातार वहां से जीत रहे थे किंतु जनता ने उनके झूठे वादों से बाहर निकल कर वोट किया। अब योगी जी और मोदी जज को नैतिकता की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने जनता व प्रशासनिक अधिकारियों और मीडिया कर्मियों को बधाई दी।

इस अवसर पर युवजन सभा के जिलाध्यक्ष अमित यादव ने कहा कि जनता ने वर्ष 2012 से 2017 तक सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा किए गए विकास कार्यों पर मुहर लगा दी है। प्रदेश की जनता ने धर्म के नाम पर बांटने वालों को करारा तमाचा मारा है ।

नूरपुर और कैराना उपचुनाव में सपा व गठबंधन के प्रत्याशी के जीत से गदगद लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष धर्मेद्र मिश्रा ने मतदाताओं को बधाई देते हुए कहा कि अब मोदी व योगी सरकार की उलटी गिनती शुरू हो गयी है। कहा कि मोदी के झूठे वादों, महंगाई, जीएसटी व नोटबंदी योगी के हिंदू-मुस्लिम को बांटने का साजिश से त्रस्त होकर जनता ने चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी को बुरी तरह से पराजित कर दिया है।
ये लोग रहे उपस्थित
इस दौरान अभिषेक यादव,अमित यादव धर्मेन्द्र मिश्रा, सनी,विनोद,विकाश,विकाश सभासद ,श्री प्रकाश,प्रवीण,जेपी यादव, शैलेश,चौधरी,शास्त्री, नवीन यादव उपस्थित रहे। बाद अभिषेक यादव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
Next Story
Share it