लखनऊ में सपा की जीत का जश्न
BY Anonymous31 May 2018 9:11 AM GMT

X
Anonymous31 May 2018 9:11 AM GMT
राजधानी में नूरपुर विधानसभा सीट पर सपा का जीत का जश्न जारी है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर कार्यकर्ता और पदाधिकारी एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर कर रहे हैं। वहीं जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट में कार्यकर्ताओं ने सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया।
नरेश उत्तम पिछले काफी दिनों से कैराना में कैंप करते हुए गठबंधन की जीत के लिए रणनीति बना रहे थे।
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नईम उल हसन ने नूरपुर विधानसभा के उप चुनाव में जीत दर्ज की है। नईम उल हसन ने भारतीय जनता पार्टी की अवनी सिंह को कड़े संघर्ष में 5678 मत से शिकस्त दी। सपा के नईम उल हसन को 94866 तथा भाजपा की अवनी सिंह को 89188 वोट मिले हैं।
Next Story