Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > अखिलेश भी छोड़ेंगे बंगला, सामान निकलना शुरू, मुलायम भी जल्द कर सकते हैं खाली
अखिलेश भी छोड़ेंगे बंगला, सामान निकलना शुरू, मुलायम भी जल्द कर सकते हैं खाली
BY Anonymous31 May 2018 2:28 AM GMT

X
Anonymous31 May 2018 2:28 AM GMT
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री की हैसियत से आवंटित चार विक्रमादित्य मार्ग बंगला खाली करने जा रहे हैं। उनके घर से सामान निकलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उनका सामान कहां शिफ्ट किया जा रहा है, इसकी अधिकृत रूप से पुष्टि नहीं हुई है। चर्चा है कि सामान ट्रांसगोमती इलाके में शिफ्ट किया जा रहा है। कहा तो यह भी जा रहा है कि मुलायम भी जल्द घर खाली कर देंगे।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पूर्व मुख्यमंत्रियों को आवंटित बंगला खाली करने का नोटिस दिया गया है। राज्य संपत्ति विभाग ने पूर्व मुख्यमंत्रियों को बंगला खाली करने का समय 2 जून तक दिया है। अखिलेश यादव 4 और मुलायम सिंह यादव 5 विक्रमादित्य मार्ग पर रहते हैं। अखिलेश यादव के घर का सामान बुधवार को ट्रकों से भरकर जाने लगा है। वह कहां शिफ्ट हो रहे हैं इसे स्पष्ट तो नहीं बताया जा रहा, लेकिन सूत्रों का कहना है कि नया बंगला बनने तक वह कहीं और रहेंगे।
अखिलेश ने एक दिन पहले कहा था कि यह अच्छी बात है कि उनका घर बनने लगा है। वह भी मुख्यमंत्री के बंगले के पीछे। पहले तो हम दूर थे, लेकिन अब हमारा घर सीएम के घर के पीछे होगा। मुलायम सिंह यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर दोनों बंगला अहमद हसन और रामगोविंद चौधरी के नाम पर आवंटित करने की मांग की थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद मुलायम ने सुप्रीम कोर्ट से राहत की आपील की है कि उन्हें बंगला खाली करने के लिए दो साल का समय दिया जाए।
Next Story