समाजवादी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी,समाजवादी कोई गठबंधन नही करेगी
BY Suryakant Pathak10 Nov 2016 8:15 AM GMT
X
Suryakant Pathak10 Nov 2016 8:15 AM GMT
लखनऊ-कालाधन की लड़ाई सपा ने लड़ी और जम के लड़ी , कालाधन के खिलाफ हम भी हैं, लेकिन एकाएक मोदी ने नोट बंद किए, सपा ने सबसे बड़ी लड़ाई लड़ी, कालाधन को लेकर बीजेपी ने भी झूठ बोला, कालाधन देश मे वापस लाने का वादा किया था, क्या लाये नहीं लाये ,हम भी चाहते हैं कि चुनाव में कालाधन न लगे, लेकिन तरीके से ऐसे एकाएक जनता को परेशानी में डाल कर नहीं , बीजेपी ने कालाधन वापस लाने का वादा पूरा नहीं किया, नोट बंद होने से सोने के दाम बहुत बढ़े, 30 से 45 हजार रुपए तोला सोना हो गया, नोट बंद होने से सदमे में महिला की मौत हुई, आम जनता को जरुरत का सामान नहीं मिल रहा, देश की पूरी जनता परेशान है, दवाईयों नहीं मिल रही जनता परेशान है,बीजेपी चुनाव देख रही, जनता को नहीं, नोट बंद होने का फैसला कुछ दिनों के लिए वापस हो,जनता को एक हफ्ते का वक्त दो,नोट बंद होने से देश में गंभीर समस्या उत्पन्न हुई, नोट बंद होने से शादियां नहीं हो रही,अचानक नोट बंद होने से शादी वाले परिवार सदमें में,पीएम मोदी ने अविश्वास पैदा किया, जनता को परेशान करने के लिए नोट बंद किए,देश में बेरोजगारी बढ़ेगी,महिलाओं को 5 लाख रुपए जमा करने की अनुमति हो, संसद में नोट बंद होने का विरोध करेंगे,चुनाव में बदिया बैठ जाएगी, महागठबंधन को लेकर सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह का बड़ा बयान-समाजवादी कोई गठबंधन नही करेगी, यूपी में समाजवादी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी,समाजवादी कोई गठबंधन नही करेगी , लालू, नीतीश किसी से गठबंधन नहीं करेंगे
Next Story