आराम से 500 और 1000 के नोट बदलिए, शनिवार और रविवार भी खुले हैं बैंक
BY Suryakant Pathak9 Nov 2016 1:21 PM GMT
X
Suryakant Pathak9 Nov 2016 1:21 PM GMT
आसानी से बदलिए अपने 500 और 1000 के नोट, शनिवार और रविवार भी खुले हैं बैंक
9 और 10 नवंबर को सभी बैंक और एटीएम बंद के ऐलान के चलते मंगलवार की रात एटीएम के बाहर लोगों की लंबी कतारें देखने को मिली। जिनके पास 500 और 1000 के नोट थे वो इसे तुरंत चेंज करवाने के लिए दुकानों और बाजारों की तरफ भागे। इनमें से कुछ लोगों को तो खुल्ले पैसे मिल गए लेकिन कुछ खाली हाथ घर वापस लौट आए।
बता दें कि पीएम मोदी ने इस फैसले कहा कि अब लोगों के पास मौजूद पांच सौ और एक हजार के नोट केवल कागज के एक टुकड़े के समान रह जाएंगे। उन्होंने कहा कि आपके पास 50 दिनों का समय है। आप अपने 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट 10 नवंबर से 30 दिसंबर 2016 तक आप अपने बैंक या डाकघर के खाते में जमा करवा सकते हैं।
Next Story