'ये नोट अब नहीं चलेगा'...सुनकर बुजुर्ग महिला की बैंक के बाहर ही मौत
BY Suryakant Pathak9 Nov 2016 10:46 AM GMT
X
Suryakant Pathak9 Nov 2016 10:46 AM GMT
कुशीनगर: केंद्र सरकार द्वारा 1000 और 500 के नोट बंद किए जाने की खबर अब लोगों की जान पर भारी पड़ रहा है। यूपी के कुशीनगर में एक हजार नोट अब नहीं चलेंगे सुनकर एक बुजुर्ग की सदमे में आकर मौत हो गई। महिला कुछ पैसे लेकर सुबह से ही बैंक की गेट पर बैठी थी।
कप्तानगंज में सेन्ट्रल बैंक की शाखा में एक-एक हजार के दो नोट लेकर बदलने के लिए पहुँची तीर्थराजी देवी (60) पत्नी रामप्रसाद की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। बैंक परिसर में ताला बंद होने के कारण वह गेट पर सुबह से ही बैठी थी। जैसे ही उसे बैंक बंद होने की सूचना दी गई उसे चक्कर आने लगा।
वहां पर किसी ने कह दिया कि अब ये नोट नहीं चलेंगे। उसके बाद तीर्थराजी वहीं गिर गई और बैंक शाखा के सामने ही उसकी मौत हो गई। महिला कप्तानगंज विकास खंड के खभराभार गांव की रहने वाली थी। परिवार के लोगों का कहना है कि सदमे के चलते उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई।
बता दें, कि जैसे ही लोगों की इस बात की खबर लगी कि मंगलवार रात 12 बजे से 500 और 1000 के नोटों का चलन बंद हो जाएगा अफरातफरी मच गई। लोगों ने बताया कि पीएम मोदी के इस फैसले से परेशानी जरुर हुई लेकिन राष्ट्रहित के लिए सभी ने उनके इस फैसले का स्वागत किया है। एटीएम में ज्यादातर लोग 400 रुपए निकाल रहे हैं।
हालांकि पीएम मोदी ने अपने वक्तव्य में कहा था कि इससे आतंकवाद और भ्रष्टाचार पर भी रोक लगेगी। वहीं कुछ जगहों पर अगले दो दिनों तक एटीएम भी नहीं चलेंगे। सभी सरकारी अस्पतालों में पुराने नोट स्वीकार किए जाएंगे। एटीएम से 2000 रुपए निकलने की सीमा रहेगी, इससे ज्यादा की रकम नहीं निकाली जा सकेगी।इसके बाद 500 और 1000 रुपए के साथ ही आरबीआई 2000 रुपए के नए नोट भी लाएगी। पीएम मोदी ने कहा, कि 9 और 10 नवंबर को एटीएम काम नहीं करेंगे।
Next Story