Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > 500-1000 के नोट बंद करने पर बोले वित्त मंत्री जेटली, काले धन वाले हैं परेशान
500-1000 के नोट बंद करने पर बोले वित्त मंत्री जेटली, काले धन वाले हैं परेशान
BY Suryakant Pathak9 Nov 2016 7:06 AM GMT
X
Suryakant Pathak9 Nov 2016 7:06 AM GMT
नई दिल्लीः वित्त मंत्री अरुण जेतली ने 500 और 1,000 का नोट बंद करने पर कहा, ईमानदार होने का फायदा होगा। जेतली ने कहा कि इसके स्थान पर नई मुद्रा 3-4 सप्ताह में बाजार में उपलब्ध होगी।
ऊंचे मूल्य के नोट बंद करने पर जेतली ने कहा, कालाधन रखने वाले लोग चिंतित हैं। कोई माफी योजना नहीं होगी। बैंकों में जमा किए जाने वाले सभी 500 और 1,000 के नोट कर कानून के दायरे में आएंगे।
इस फैसले के समर्थन में अरुण जेटली की सीधी बातें-
1. फैसले से ईमानदार लोग खुश हैं.
2. बड़े फैसले अचानक करने होते हैं.
3. मोदी रूटीन की सरकार चलाने नहीं आए.
4. कैश की जगह चैक का इस्तेमाल करें.
5. गोपनीय तरीके से छप रही थी नई करेंसी.
6. तकलीफ की बात बेबुनियाद.
7. हर राज्य को इसका लाभ होगा.
8. घर पर रखे नोट बैंक जाकर बदल सकते हैं.
9. फैसले से साफ-सुथरी हो जाएगी चुनाव प्रक्रिया.
10. जिनके पास काला धन है वो परेशान.
11. राजनीतिक दलों के ऊपर भी पड़ेगा असर.
12. सामान्य परिवार ना करें चिंता.
Next Story