Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > हार्वर्ड के प्रोफेसर ने अमेरिका से बनाया प्लान,30 लाख वॉलेंटियर अखिलेश की योजनाओ को प्रमोट करेगे
हार्वर्ड के प्रोफेसर ने अमेरिका से बनाया प्लान,30 लाख वॉलेंटियर अखिलेश की योजनाओ को प्रमोट करेगे
BY Suryakant Pathak8 Nov 2016 10:13 AM GMT
X
Suryakant Pathak8 Nov 2016 10:13 AM GMT
लखनऊ. समाजवादी पार्टी ने यूपी चुनाव के मद्देनजर अमेरिका के मशहूर पोल स्ट्रैटजिस्ट स्टीव जार्डिंग को हायर किया है। स्टीव इसके तहत अमेरिका से ही काम भी करने लगे हैं। सूत्रों के अनुसार स्टीव ने प्रचार के लिए बड़ा नेटवर्क तैयार कर लिया है, जिसमें अब तक 15 लाख कार्यकर्ताओं का चुनाव किया गया है। साथ ही उनका लक्ष्य 30 लाख वॉलेंटियर तैयार करने का है।
सरकार की उपलब्ध्यिों का होगा प्रचार
- स्टीव इन कार्यकर्ताओं के माध्यम से अखिलेश को प्रमोट करने की योजना बना चुके हैं।
- ये कार्यकर्ता प्रदेश के गांव-गांव तक जाएंगे और अखिलेश सरकार की उपलब्धियों को उन्हें बताएंगे।
- साथ ही ये सरकारी योजनाओं में आ रही दिक्कत का समाधान भी करेंगे।
कॉल सेंटर के माध्यम से होगी मॉनिटरिंग
- स्टीव ने इस चुनाव को एक नया ही आयाम दिया है। सूत्रों के अनुसार उन्होंने इसे पूरी तरह से हाईटेक बनाने का मन बना लिया है।
- चुनाव से पहले वे लखनऊ में एक कॉल सेंटर भी बनवाना चाहते हैं, जिससे इन सभी वॉलेंटियर्स से सीधे संपर्क किया जा सके।
- साथ ही वे एक स्पेशल सॉफ्टवेयर भी तैयार करने की योजना बना रहे हैं।
कैंडिडेट्स को करेंगे ट्रेन्ड
- सूत्रों के अनुसार स्टीव जार्डिंग 4000 मास्टर ट्रेनर्स को खुद ट्रेनिंग देंगे।
- ये ट्रेनर्स ब्लॉक स्तर पर जाकर वॉलेंटियर्स को सरकार की योजनाओं के बारे में बताएंगे जिससे कि वे अखिलेश की इमेज बिल्ड में काम कर सकें।
- स्टीव सपा कार्यकर्ताओं और अपनी टीम के माध्यम से वॉलेंटियर्स का सलेक्शन लगातार कर रहे हैं।
- जार्डिंग अभी अमेरिका से ही यह सब मैनेज कर रहे हैं।
जार्डिंग की देन हैं विद्या बालन
- बीते दिनों विद्या बालन समाजवादी पेंशन योजना की ब्रांड एम्बेसडर बनी हैं।
- कहा जा रहा है कि विद्या को लाने का आइडिया भी जार्डिंग का ही था।
- दरअसल, करीब 10 दिन से लखनऊ में डेरा जमाए जार्डिंग का मानना है कि अखिलेश सरकार की वेलफेयर स्कीम के बारे में ज्यादा लोगों को पता ही नहीं है कि ये स्कीम प्रदेश सरकार की है या केंद्र सरकार की।
Next Story