राजनाथ के लिए एकजुट हो रहे क्षत्रिय विधायक ?
BY Suryakant Pathak8 Nov 2016 6:53 AM GMT
X
Suryakant Pathak8 Nov 2016 6:53 AM GMT
यूपी में आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए जातीय बिसात बिछाने की कोशिश चल रही है। सूत्रों की मानें तो बिसात बिछाने के लिए सभी क्षत्रिय विधायक एकजुट हो चुके हैं। पहले सभी विधायकों ने लखनऊ में एक बैठक की। बैठक के दौरान भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मिलने के लिए एक मसौदा तैयार किया गया। इस बैठक का आयोजन लखनऊ के ही एक बड़े क्षत्रिय ठेकेदार ने किया था।
यूपी के सियासी गलियारों में एक खास कवायद चल रही है। सूबे के क्षत्रिय विधायक लामबंद हो रहे हैं। हर एक पार्टी के विधायक को एक मंच पर लाया जा रहा है। मकसद है भाजपा नेता राजनाथ सिंह के समर्थन में सबको एक साथ खड़ा करना। भाजपा से राजनाथ सिंह को यूपी सीएम का उम्मीदवार बनवाने के लिए यह सारी कवायद चल रही है।
सूत्रों की मानें तो क्षत्रिय विधायकों की इस बैठक की भनक सपा और बसपा के पदाधिकारियों को लग चुकी है। लेकिन बयानबाजी के लिहाज से दोनों ही पार्टियां शांत हैं। हालांकि अंदरखाने दोनों ही पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने अपने-अपने क्षत्रिय विधायकों और मंत्रियों के कद घटाने शुरू कर दिए हैं।
Next Story