Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मंदिर निर्माण की अनुमति 10 दिन में देने का अल्टीमेटम दिया चाचा ने भतीजे की सरकार को

मंदिर निर्माण की अनुमति 10 दिन में देने का अल्टीमेटम दिया चाचा ने भतीजे की सरकार को
X


शिवपाल यादव ने अधिकारियों पर अड़चन डालने का आरोप लगाते हुए उन्हें दस दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि दस दिन के अन्दर अड़चने दूर कर मंदिर निर्माण की अनुमति दे दें.

समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व सांसद डॉ शाफीकुर्रहमान बर्क के विरोध के चलते जिला प्रशासन ने मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम पर रोक लगा दी. जिससे शिवपाल यादव खासे नाराज़ दिखाई दिए औऱ इसके चलते शिवपाल, अखिलेश सरकार के अधिकारियों पर बरसे. इस दौरान शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि "शहीद सुदेश कुमार के घर न जाकर हमारे मंत्रियों ने गलती की है. मैं आज ही शहीद के घर जाऊंगा और मुख्यमंत्री से भी उनके यहां जाने का अनुरोध करूंगा. हमें अपने सैनिकों का सम्मान करना चाहिए."

शिवपाल यादव ने कहा कि "पिछले साल मैं यहां खुद भूमि पूजन के कार्यक्रम में शामिल हुआ था लेकिन अब जिला प्रशासन ने शिलान्यास पर रोक कैसे लगा दी." इस दौरान शिवपाल यादव ने अधिकारीयों को दस दिन में सभी अड़चने दूर कर मंदिर निर्माण की अनुमति देने का अल्टीमेटम सुना दिया. शिवपाल यादव ने कहा कि "जिला प्रशासन को चाहिए कि वो विरोध करने वालों को समझा दें और अगर वो न मानें तो उन्हें सख्ती के साथ हिंदी में समझा दें."

शिवपाल ने कहा, ''मैंने अवैध कार्य और भूमि कब्जा करने वालों का विरोध किया था. इसी वजह से मैं मंत्रिपरिषद से बाहर हूं.'' शिवपाल को भतीजे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पिछले महीने अपनी कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया. उसी समय मुलायम सिंह यादव के परिवार में बर्चस्व की लड़ाई चल रही थी और चाचा भतीजे में घमासान मचा हुआ था. शिवपाल ने यहां कल्कि महोत्सव के मौके पर कहा कि वह अवैध कार्य करने वालों के खिलाफ आवाज उठाना रखना जारी रखेंगे. ''मैं अच्छा काम करने वालों के साथ हूं चाहे वह धार्मिक कार्य हो या कोई अन्य.''

Next Story
Share it