Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

हम सब एक है, गलत फहमी में न रहे लोग,यूपी में बीजेपी को आने से रोकना है

हम सब एक है, गलत फहमी में न रहे लोग,यूपी में बीजेपी को आने से रोकना है
X

लखनऊ-RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव बोले ,पुन: होने वाले मुख्यमंत्री अखिलेश का स्वागत, आज ज्यादा भाषण नहीं देना बहुत देर से सुन रहा हूं, कोई लड़ाई झगड़ा नहीं है, हमारे समाज में कोई लड़ता नहीं है, 'परिवार मे अपना उल्लू साधने को कान फूंकते है बाहरी',

UP का चुनाव भारत का भविष्य तय करेगा

पीएम मोदी पर लालू प्रसाद यादव का हमला,लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला हो रहा ,समाजवादी पार्टी को विजय दिलाएंगे पूरी शक्ति से सपा को विजय दिलाएंगे, देश की सीमा की क्या हालत, 56 इंच का सीना, कालाधन कहां गया 15-15 लाख रुपए देने का क्या हुआ ,15-15 लाख मांगे तो जुमला बताया, बीजेपी सरकार में बेरोजगारी बढ़ रही हम सबको इकट्ठा होकर देश को मजबूत करना है,गुजरात में पटेल आरक्षण मांग रहे, यूपी में चुनाव, बीजेपी को राम याद आए, रंगुआ सियार बहुत खतरनाक होता है, काटेगा बच के रहना, हम सब एक है, गलत फहमी में न रहे लोग ,यूपी में बीजेपी को आने से रोकना है, मुलायम सिंह को कोई ठग नहीं सकता, मुलायम सिंह सब जानते है

Next Story
Share it