सपा के रजत जयंती समारोह में नहीं शामिल होगी कांग्रेस
BY Suryakant Pathak3 Nov 2016 9:35 AM GMT
X
Suryakant Pathak3 Nov 2016 9:35 AM GMT
दिल्ली-4.5 साल बाद क्या जरूरत पड़ी विकास रथ निकालने की,मुख्यमंत्री का विकास रथ तो लोहिया पथ पर ही रूक गया-यूपीसीसी अध्यक्ष, मुलायम और प्रशांत किशोर की मुलाकात से कांग्रेस का किनारा....कोई बाहरी कैसे तय कर सकता है कांग्रेस की रणनीति प्रशांत किशोर को जो काम दिया गया है वो वही करें,गठबंधन को लेकर न मुझे जानकारी न प्रभारी को प्रशांत को ऐसा कोई काम नहीं सौंपा गया,कांग्रेस अपने आप में महागठबंधन है,गठबंधन की जरूरत नहीं,,
सपा के रजत जयंती समारोह में नहीं शामिल होगी कांग्रेस,यूपीसीसी अध्यक्ष राजबब्बर ने साफ किया कांग्रेस का रूख अबतक सपा की तरफ मुझे नहीं मिला कोई न्योता,हमारी पार्टी के किसी सदस्य को भी आमंत्रित नहीं किया
Next Story