नाबालिग छात्रओं के बूते मंत्री की सियासत
लखनऊ : कारागार मंत्री रामूवालिया बुधवार को नाबालिग छात्रओं से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को वोट दिलवाने का नारा लगवाकर विवादों में घिर गए। उनके घर पर राजधानी के सेंट मिराज इंटर कॉलेज, और गुरु नानक गल्र्स इंटर कॉलेज की कक्षा आठ से लेकर 12वीं तक की छात्रओं को मुख्यमंत्री से मिलवाने के नाम पर लाया गया था। मंत्री ने बताया कि अब स्कूलों और गुरुद्वारों में अखिलेश के पक्ष में अभियान चलेगा। नाबालिग बेटियों के बूते मंत्री की इस सियासत पर जब सवाल उठे तो उन्होंने हर सवाल को खारिज करने की कोशिश की।
बुधवार को कारागार मंत्री के दस, कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास में सिख महिला सभा उप्र के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में छात्रओं को बुलाया गया था। गुरुवार को शुरू हो रही मुख्यमंत्री की रथयात्र का जिक्र करते हुए रामूवालिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बेटियों के हक में काम शुरू किया है। इसलिए सिख बेटियों ने भी फैसला किया है कि वे अपनी मम्मी-पापा से कहेंगी कि वोट अखिलेश को ही डालो वरना हम रूठ जाएंगे। रामूवालिया ने कहा कि स्कूल और गुरुद्वारों में अखिलेश के समर्थन मे नारे लगाए जाएंगे। पत्रकारों ने जब पूछा कि नाबालिग बच्चियों को लाकर आप सियासी नारे लगवा रहे हैं और वोट की अपील करवा रहे हैं तो रामूवालिया ने बात काटी और बोल पड़े कि यह राजनीतिक नारा नहीं बल्कि किस्मत का नारा है। बोले, हम तो 14 वर्ष के थे तभी राजनीति में आ गए। गुरु गोविंद सिंह और भगत सिंह का भी उदाहरण देने लगे। उनका कहना था कि आठ वर्ष और 12 वर्ष की बच्चियों के साथ दुष्कर्म हो रहा है इसलिए हम इन बच्चियों को बहादुर बना रहे हैं। आप इन्हें जेब की रूमाल मत समङिाए।
सीएम कौन पता ही नहीं : गुरु नानक गल्र्स कॉलेज की कई छात्रओं को यह पता ही नहीं था कि सीएम कौन हैं। कक्षा आठ की तुषारिका तिवारी, सोनाली राना और प्रिया रस्तोगी, कक्षा नौ की सौम्या और दसवीं की कोमल रावत व हर्षिता यादव को टीचर का आदेश मिला तो वे सब यहां चली आयीं। सेंट मिराज की कक्षा 11वीं की अर्शी, ममता यादव और पूजा चौधरी तथा कक्षा 12 की रुखसार खान समेत कई छात्रओं ने बताया कि यहां मुख्यमंत्री से मुलाकात होनी है। स्कूल इंचार्ज गीता से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि प्रबंधन की ओर से कहा गया था कि बच्चियों से मुख्यमंत्री मिलेंगे। गुरु नानक गल्र्स की शिक्षक अमरजीत ने तो मुख्यमंत्री के काम की तारीफ भी की।