चौसाना में बीजेपी और RLD समर्थकों में मारपीट
BY Anonymous28 May 2018 9:45 AM GMT

X
Anonymous28 May 2018 9:45 AM GMT
कैराना उपचुनाव को लेकर मतदान जारी है. इस बीच झिंझाना थाना क्षेत्र के चौसाना गांव में पोलिंग बूथ पर बीजेपी समर्थकों और राष्ट्रीय लोकदल समर्थकों के बीच मारपीट की खबर है. पता चला है कि राष्ट्रीय लोकदल समर्थकों ने बीजेपी पर फर्जी वोट डालने का आरोप लगाया. इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच हाथापाई भी हुई. थोड़ी देर हंगामा चला, इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को पोलिंग बूथ के बाहर खदेड़ दिया. यहां मतदान में कोई गड़बड़ी की खबर नहीं है.
मामले में शामली के एसपी देवरंजन वर्मा ने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है. झिंझाना क्षेत्र के चौसाना गांव में बीजेपी और रालोद समर्थकों में झड़प हुई थी, पुलिस ने नियंत्रण कर लिया है. उन्होंने बताया कि कैराना क्षेत्र के भूरा गांव में भी पथराव और फायरिंग की खबरें आई थीं लेकिन वहां भी अब स्थिति काबू में कर ली गई है. उन्होंने बताया कि पोलिंग का समय बढ़ा दिया गया है, अब शाम 6 बजे तक जो भी पोलिंग सेंटर्स पंहुचेंगे, उन्हें मतदान की सुविधा दी जाएगी.
उधर ईवीएम खराबी का मुद्दा लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. ईवीएम खराबी को लेकर सभी पार्टियों ने चुनाव आयोग से शिकायत की है. मामले में मुजफ्फरनगर और सहारनपुर डीएम का कहना है कि भीषण गर्मी के कारण वीवीपैट मशीनों के सेंसर में गड़बड़ी आ रही है. उन्होंने दावा किया कि 15 मिनट में सभी मशीनें बदल दी जा रही हैं. सहारनपुर डीएम के अनुसार अब तक 249 मशीनें बदली जा चुकी हैं. ये क्रम जारी है.
वहीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल.वेंकटेश्वर लू ने बताया कि ईवीएम और वीवीपैट के लेकर तमाम राजनीतिक दल अपनी अपनी शिकायतें लेकर आ रहे हैं. जहां मशीनें खराब होने की शिकायत मिली हैं, वहां मशीनें बदली गई हैं. वेंकटेश्वर लू ने बताया कि हमारे पास 25 फीसदी रिज़र्व ईवीएम हैं. उन्होंने बताया कि वीवीपैट 10 से 15 फीसदी तक खराब हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि ईवीएम खराबी के जो आरोप लग रहे हैं, वे निराधार हैं. वेंकटेश्वर मशीनें खराब होना टेक्निकल प्रॉब्लम है. ज़्यादा गर्मी की वजह से वीवीपैट खराब हो रहे हैं. वेंकटेश्वर अभी कहीं भी पुनर्मतदान की संभावना नहीं है. वेंकटेश्वर ने कहा कि चुनावों से पहले सभी ईवीएम और वीवीपैट की जांच हुई थी. उन्होंने साफ किया कि किसी को वोट देने से नहीं रोका जा रहा है. वोट सबके पड़वाएंगे.
Next Story