वादे भुलाने वालों को 2019 में जनता भी भूल जाएगी : अखिलेश
BY Anonymous28 May 2018 2:07 AM GMT

X
Anonymous28 May 2018 2:07 AM GMT
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि सत्ता पाकर भाजपा में अहंकार आ गया है। किसानों, नौजवानों, गरीबों, मजदूरों व व्यापारियों के हितों की अनदेखी हो रही है। भाजपा पर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि जनता इतनी क्षुब्ध है कि अब वह भी वादे भुलाने वालों को 2019 में भूल जाएगी।
सपा प्रमुख ने रविवार को मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि भाजपा धोखेबाज पार्टी है। उसने वादा करके लैपटाप नहीं बांटे। बिजली की बढ़ी दरों और गन्ना मूल्यों का बकाया भुगतान न होने के कारण बागपत में धरना दे रहे किसान की मौत हो गई।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा बहुओं, शिक्षा मित्रों, रसोइयों को धोखा दिया गया। विद्युत संकट गहराता जा रहा है। भाजपा राज में एक भी विद्युत सब स्टेशन नहीं बना। डीजल-पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं। नौजवानों की भर्ती रुकी है और गंगा सफाई के नाम पर बजट की बंदरबांट हुई।
सपा ने बनवाई इसलिए रोड के उद्घाटन में देरी
अखिलेश ने कहा कि गाजियाबाद में एलीवेटेड सड़क का काम पूरा हो गया था, लेकिन उसके उद्घाटन में इसलिए देरी की गई क्योंकि यह सड़क समाजवादी सरकार के समय बनी थी।
सपा-बसपा में गठबंधन तय
यादव ने कहा कि सपा-बसपा में गठबंधन तय है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बागपत, बिजनौर, मेरठ व शामली के लोग जानते हैं कि किसानों का कितना गन्ना मूल्य बकाया है। इसलिए वे अब भाजपा के छलावे में नहीं आने वाले हैं।
Next Story