धनतेरस और दीवाली के बाद समाजवादियों के दो और पर्व : अखिलेश
BY Suryakant Pathak28 Oct 2016 11:18 AM GMT
X
Suryakant Pathak28 Oct 2016 11:18 AM GMT
धनतेरस पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज परिषदीय स्कूलों के बच्चों को मिड-डे मील खाने के लिए मुफ्त में बर्तन सुलभ कराए जाने की योजना का शुभारंभ किया। हर बच्चे को एक भोजनथाल और एक गिलास मुहैया कराया गया। राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज के धनुवासांड़ स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में थाली व गिलास वितरण योजना के शुभारंभ का कार्यक्रम में पहुंचे और सभी बच्चों को बर्तन दिये। कार्यक्रम की अध्यक्षता बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन ने की।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी अपने चुनाव घोषणा पत्र में एलान करेगी की सत्ता में आने पर परिषदीय विद्यालयों का सिलेबस और किताबें निजी स्कूलों के समान होंगी । मुख्यमंत्री ने अपनी रथ यात्रा और सपा के रजत जयंती समारोह का जिक्र करते हुए कहा की धनतेरस और दीवाली के बाद समाजवादियों के दो और पर्व होंगे । मुख्यमंत्री ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब अख़बारों में सेना की सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में पढ़ा तो उसका मतलब जानने के लिए गूगल पर सर्च किया लेकिन जब मीडिया में खबर आई कि मुख्यमंत्री ने सर्जिकल स्ट्राइक की है तो उसका असल अर्थ समझ गया ।
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि अभी वह इटावा में जिस मंच से भाषण दे रहे थे, उसी के पीछे गुजरात से लाये गए शेर भी थे जिन्होंने दो शावकों को जन्म दिया है लेकिन बीजेपी नेता उनसे मिले बिना चले गए । इसलिए बीजेपी वालों से सावधान रहना । पिछले चुनाव में बीजेपी वालों का हर भाषण भारत माता की जय से शुरू होता था, जनता को गुमराह करने के लिए इस बार कुछ और करेंगे । मायावती को फिर बुआ कहा, यह कहते हुए कि धनतेरस के त्यौहार पर वह ऐसा कह सकते हैं ।
परिषदीय स्कूलों के बच्चे सम्मान और समानता के भाव के साथ मिड-डे मील ग्र्रहण कर सकें, इस मकसद से मुख्यमंत्री ने सभी विद्यालयों को प्रत्येक बच्चे के लिए स्टेनलेस स्टील के भोजनथाल, गिलास और चम्मच उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था। बाद में बर्तनों की फेहरिस्त में सिर्फ थाली और गिलास को शामिल किया गया। स्कूलों के लिए बर्तनों को खरीदने की प्रक्रिया पूरी हो गई है।
स्कूलों में आने वाले बच्चों की संख्या को देखते हुए फिलहाल एक करोड़ बच्चों के लिए बर्तन खरीदे गए हैं। राजधानी में मुख्यमंत्री द्वारा योजना का आगाज किए जाने के साथ ही प्रदेश की सभी तहसीलों के कुछ स्कूलों में भी बच्चों को बर्तन उपलब्ध कराए जाएंगे।
Next Story