पाकिस्तानी उच्चायोग का अधिकारी जासूसी के आरोप में हिरासत में
BY Suryakant Pathak27 Oct 2016 5:01 AM GMT

X
Suryakant Pathak27 Oct 2016 5:01 AM GMT
नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तानी उच्चायोग के एक अधिकारी मोहम्मद अख्तर को जासूसी के हिरासत में लिया है.
मोहम्मद अख्तर नाम के पाकिस्तानी हाइकमिशन के स्टाफ को दिल्ली पुलिस ने जासूसी के आरोप में हिरासत में लिया है. उसके पास से सेना से जुड़े हुए बहुत ही गोपनीय दस्तावेज बरामद हुए हैं. पुलिस पूछताछ कर रही है कि उसके पास से ये दस्तावेज कहां से आए.
इस अधिकारी को ऐसे समय हिरासत में लिया गया है, जब उरी हमले के जवाब में पीओके में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद दोनों देशों के रिश्तों में खासी तल्खी है.
Next Story