Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

'एक हाथ में सपा का झंडा, एक हाथ में सजा तिरंगा, तीन नवंबर से रथयात्र का एलान

एक हाथ में सपा का झंडा, एक हाथ में सजा तिरंगा, तीन नवंबर से रथयात्र का एलान
X

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जनता के बीच जाने की तैयारी शुरू कर दी है। रथ तो पहले ही सज-संवर चुका है, उस पर गूंजने वाले बोल भी सामने आ चुके हैं। जी हां, अखिलेश की रथयात्र में बुंदेलखंडी आल्हा की याद दिलाते हुए 'एक हाथ में सपा का झंडा, एक हाथ में सजा तिरंगा' जैसी पंक्तियां सुनाई देंगी।

घर की रार के बीच अखिलेश ने तीन नवंबर से रथयात्र का एलान किया है। इसके लिए विशेष वाहन को रथ के रूप में तो तैयार किया ही गया है, गीत-संगीत के साथ वीडियो की तैयारी भी है। तिरंगे से लगाव की थीम सहेजे वीडियो और आडियो में बुंदेलखंड के लोक संगीत के सुर सुनाई देंगे। नामचीन कलाकारों के गाए लोकगीतों संग लोगों को लुभाने वाले वीडियो भी होंगे। आल्हा के फ्यूजन पर तैयार बुंदेली आल्हा की शुरुआत यूं तो एक हाथ में सपा का झंडा से शुरू होता है और फिर लोहिया, चरण सिंह नेताजी (मुलायम सिंह) केसंघर्षो की याद दिलाते हुए आगे बढ़ता है। इसमें ऊर्जा विभाग की योजनाओं का बखान है तो समाजवादी पेंशन का जिक्र करती हुई 'आंगन-आंगन, चौखट-चौखट स्वाभिमान का जोत जलाए।' जैसी लाइनें भी सुनाई देंगी। जीवन में समृद्धि के लिए लोहिया ग्राम योजना का जिक्र होगा। इस गीत में समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव का बार-बार जिक्र है और उनकी राजनीति को सीधा-साधा विकास का मंत्र बताया गया है।

Next Story
Share it