Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

'समाजवादी परिवार' में कौन किसके खेमे में ?

समाजवादी परिवार में कौन किसके खेमे में ?
X

समाजवादी परिवार लगभग बिखरने की कगार पर खड़ा है. बीते दिन रविवार को जहां मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल यादव सहित उनके 4 करीबियों को बर्खास्त किया तो वहीं मुलायम सिंह का नाम आगे कर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह ने अपने भाई और अखिलेश खेमे के रामगोपाल यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया.

लेकिन लगभग 5 महीने से चल रहे इस सियासी घमासान में परिवार दो धड़ो में बंट गया है.

जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की तरफ उनकी दूसरी पत्नी साधना गुप्ता हैं. उनके बेटे प्रतीक यादव और बहु अपर्णा यादव भी उनके साथ हैं. इसके अलावा मुलायम के भाई और उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव और उनके बेटे आदित्य यादव भी इस खेमे का हिस्सा हैं.

वहीं दूसरी तरफ अखिलेश के साथ उनके चाचा रामगोपाल यादव उनकी पत्नी डिंपल यादव और रामगोपाल के बेटे अक्षय यादव हैं.

आइये जानें परिवार में किस यादव का खेमा है भारी:

मुख्यमंत्री अखिलेश ने लखनउ में कल शक्ति प्रदर्शन और चाचा शिवपाल को बर्खास्त करने के लिए कल जो बैठक बुलाई थी उसमें 183 विधायक शामिल हुए. समाजवादी पार्टी के कुल 229 विधायक हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि शिवपाल के खेमे में महज़ 46 विधायक हैं. यानि मतलब साफ है कि इस लड़ाई में अखिलेश का पलड़ा भारी दिखाई पड़ रहा है.

Next Story
Share it