Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सपा की कलह पर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

सपा की कलह पर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
X
लखनऊ : मंत्रिमंडल से शिवपाल व उनके समर्थक मंत्रियों की बर्खास्तगी के तत्काल बाद ही सोशल मीडिया पर सपा की कलह छा गई। फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर लोगों ने अलग-अलग ढंग से प्रतिक्रियाएं व्यक्त कीं। यह सिलसिला राम गोपाल यादव को पार्टी से हटाए जाने के बाद तक जारी रहा। अधिकांश ने यह संभावना जताई कि सपा में अब टूट तय है।

प्रभात सिंह ने ट्विटर पर पोस्ट किया-'टीपू म्यान से बाहर, अब तेल देखिए और तेल की धार'। संजय झा की टिप्पणी थी-'वी जस्ट सॉ द मुहुर्त शाट ऑफ सरकार-3'। इससे एक कदम आगे जाते हुए काश ठक्कर ने ट्वीट किया-'जिस तरह गांधी की इच्छा राहुल गांधी पूरी करेगा, वैसे ही गांधारी का श्राप अखिलेश यादव और शिवपाल पूरा करेंगे।' रेशनल इंडियन की टिप्पणी थी-'अखिलेश यादव होल्ड्स सर्जिकल स्ट्राइक अगेन्स्ट शिवपाल यादव।'

गौरव शर्मा ने तो शेर ही लिख मारा-'अपने ही पेश आए अजनबी की तरह, वक्त की साजिश कोई समझा नहीं।' राम गोपाल को हटाए जाने पर एक टिप्पणी थी-'यह मुलायम का सेल्फ गोल है।' नहुष जैन का मानना था कि शिवपाल यादव को गंभीरता से न लिया जाए। यह नूरा कुश्ती है।

बीएल जांगिड़ ने पोस्ट किया-'मुलायम शिवपाल के कंधे पर रखकर बंदूक चला रहे हैं, आखिरकार लड़ाई सीएम की है।' रविकांत की पोस्ट में कहा गया कि शिवपाल यादव सिर्फ चेहरा हैं, असली मास्टर माइंड साधना गुप्ता हैं। विद्या अय्यर ने तो अखिलेश और शिवपाल का कैरिकेचर भी ट्वीट किया जिसमें योद्धा के रूप में अखिलेश के हाथ में तलवार दिखाई गई है। थिंक राइट पर प्रतिक्रिया थी-'क्या यह समाजवादी पार्टी के ताबूत की आखिरी कील है। रामगोपाल यादव ने अखिलेश के सहयोग से खुलेआम बगावत कर दी है।'
Next Story
Share it