Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

रामगोपाल ने जारी किया एक और पत्र, लिखा-धर्मयुद्ध में मैं अखिलेश के साथ

रामगोपाल ने जारी किया एक और पत्र, लिखा-धर्मयुद्ध में मैं अखिलेश के साथ
X

समाजवादी पार्टी से निकाले जाने के बाद प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने एक और पत्र जारी किया है। उन्होंने पत्र में पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह की तारीफ की है और साथ ही लिखा है कि वो इस समय कुछ आसुरी शक्तियों से घिरे हुए हैं इसलिए उन्हें सच्चाई का पता नहीं लग रहा है। उन्होंने पत्र में यूपी के सीएम अखिलेश यादव का साथ देने की बात कही है।

पत्र में उन्होंने लिखा कि उन्हें पार्टी से निकाले जाने का कोई दु:ख नहीं है लेकिन उन्हें दु:ख इस बात का है कि उनपर घटिया आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने लिखा है कि राजनीति में अन्य दलों के नेताओं से मिलना कोई अपराध नहीं है। उन्होंने सैफई में पीएम मोदी को बुलाने का जिक्र करते हुए लिखा है कि पीएम मोदी को बुलाने के लिए वो और नेताजी दोनों साथ में गए थे।

राम गोपाल यादव ने अपने पत्र के अंत में लिखा है, 'मैं समाजवादी साथियों से अपील करूंगा कि वो किसी धोखे में न पड़ें और अखिलेश के साथ जुटें ताकि राजनीति के दलाल अखिलेश को हराने की कोशिश में कामयाब न हों।'

Next Story
Share it