CM ने उठा ली तलवार चार बड़े मंत्री मंत्रिमंडल से बर्खास्त:
BY Suryakant Pathak23 Oct 2016 6:21 AM GMT
X
Suryakant Pathak23 Oct 2016 6:21 AM GMT
समाजवादी पार्टी में मची कलह क्लाईमेक्स पर पहुंच गई। विधानसमंडल दल की बैठक में अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल सिंह यादव, ओमप्रकाश सिंह, नारद राय , शादाब फातिमा सहित चार मंत्रियों को बर्खास्त कर दिया है।
अखिलेश ने कहा कि अमर सिंह के इशारे पर सब कुछ हो रहा है। जो अमर के साथ है वो हमारे साथ नहीं रहेगा।
समर्थकों का अखिलेश पर कड़ा फैसला लेने का था दबाव
जिस ढंग से शिवपाल यादव ने प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद अखिलेश समर्थकों के खिलाफ सफाई अभियान चला रखा है, उससे अखिलेश की युवा टीम सकते में रही। पार्टी के एमएलसी उदयवीर सिंह ने अखिलेश के समर्थन में चिट्ठी लिखी तो निलंबित कर दिया गया। ऐसे में अखिलेश के समर्थक उनसे मीटिंग में किसी निर्णायक और कड़े फैसले की उम्मीद संजोए थे। विधानमंडल दल की 11 बजे से हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।
Next Story