Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

विधायकों के सामने मुलायम से पहले आज अपनी बात रखेंगे अखिलेश यादव

विधायकों के सामने मुलायम से पहले आज अपनी बात रखेंगे अखिलेश यादव
X

अंदरूनी विवाद के कारण दो राहे पर खड़ी समाजवादी पार्टी के लिए रविवार का दिन खासा अहम साबित होगा। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज सुबह 11 बजे पार्टी के विधानमंडल दल की बैठक बुलाई है।

इस बैठक में यूपी के प्रदेशाध्यक्ष और सिंचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव समेत करीब 30 एमएलए व एमएलसी को नहीं बुलाया गया है। माना जा रहा है कि ये सब शिवपाल व मुलायम समर्थक हैं।

सपा मुख्यालय में 24 अक्तूबर को विधायकों, पूर्व विधायकों, पूर्व सांसदों, प्रत्याशियों की बैठक प्रस्तावित है। इसमें सपा मुखिया मुलायम सिंह मौजूद रहेंगे। वे विधायकों के सामने पक्ष रखें, इससे पहले ही अखिलेश रविवार को विधायकों से अपनी बात कहेंगे।

विवाद के कारणों पर भी होगी चर्चा

कालिदास मार्ग स्थित अपने सरकारी निवास पर सुबह 11 बजे से होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री विधायकों से पूछ सकते हैं कि मौजूदा हालात में क्या किया जाए। वे विवाद के कारणों पर भी रोशनी डाल सकते हैं।

मुख्यमंत्री द्वारा विधानमंडल दल की बैठक बुलाया जाना इस बात का भी संकेत है कि वे 24 अक्तूबर को सपा मुख्यालय में होने वाली बैठक में शामिल नहीं होंगे।

सपा प्रवक्ता दीपक मिश्र का कहना है कि सपा के प्रदेश कार्यालय में 24 अक्तूबर को सवेरे 10 बजे विधानसभा एवं विधान परिषद सदस्यों, पूर्व सांसदों, पूर्व विधायकों और प्रत्याशियों की बैठक बुलाई गई है। इसमें रजत जयंती समारोह के लिए तैनात किए जा रहे जिला प्रभारियों को भी बुलाया गया है।

Next Story
Share it