Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

श‌िवपाल ने फ‌िर की इस्तीफा देने की पेशकश, बोले पद से ज्यादा पार्टी महत्वपूर्ण

श‌िवपाल ने फ‌िर की इस्तीफा देने की पेशकश, बोले पद से ज्यादा पार्टी महत्वपूर्ण
X

सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने शुक्रवार को सभी जिले के अध्यक्षों और महासचिवों की बैठक की। इस बैठक के दौरान श‌िवपाल यादव ने इस्तीफे की पेशकश करके एक बार फ‌िर सबको चौंका द‌िया। श‌िवपाल ने कहा, मेरे ल‌िए पद से ज्यादा पार्टी महत्वपूर्ण है।

सपा से सीएम चेहरे पर हो रही चर्चाओं पर उन्होंने कहा क‌ि बहुमत ‌म‌िला तो अख‌िलेश ही सीएम बनेंगे, ये बात मैं स्टाम्प पेपर पर ल‌िखकर दे सकता हूं। श‌िवपाल ने कहा, मैं खुद अख‌िलेश के नाम का प्रस्ताव रखूंगा।

इस दौरान श‌िवपाल ने 5 नवंबर को होने वाली रजत जयंती की तैयार‌ियों पर चर्चा की। साथ ही कहा, ज‌िलेवार टारगेट है। हर ज‌िले में प्रभारी तैनात होंगे। कहा क‌ि अनुशासनहीनता और नेताजी का अपमान ब‌िल्कुल भी बर्दाश्त नहीं क‌िया जाएगा।

शिवपाल यादव ने कहा क‌ि नारों से चुनाव नहीं जीते जाते, बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करें और प्रत्याशियों के बारे में फीडबैक दें।

'रथयात्रा को झंडी द‌िखाएंगे नेताजी'

शिवपाल यादव ने बृहस्पतिवार को भी यह कहकर पार्टी में सब कुछ सामान्य दिखाने की कोशिश की थी कि सीएम अखिलेश यादव की तीन नवंबर से प्रारंभ होने वाली समाजवादी विकास रथयात्रा में हम सब लोग शामिल होंगे।

आज भी उन्होंने कहा क‌ि नेताजी अखिलेश की रथयात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे।

शिवपाल कल महोबा में थे और उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में इन अटकलों को भी खारिज किया था कि पार्टी में मतभेद के चलते सीएम पांच नवंबर को सपा के रजत जयंती समारोह में शामिल नहीं होंगे।

उन्होंने पलटकर पूछा था, आपको किसने बताया कि सीएम रजत जयंती समारोह में नहीं जाएंगे। कहा कि पूरी पार्टी एक है। हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे और 2017 में फिर सरकार बनाएंगे। बहुमत मिलने पर वह अखिलेश यादव का नाम सीएम के रूप में प्रस्तावित करने की बात कई बार कह चुके हैं।

Next Story
Share it