अलिखेश यादव ने मेधावियों को बांटे लैपटॉप
BY Anonymous27 May 2018 11:06 AM GMT

X
Anonymous27 May 2018 11:06 AM GMT
अपने वादे के मुताबिक उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप 11 में स्थान पाने वाले छात्रों को लैपटॉप देकर सम्मानित किया। रविवार को अपने सरकारी आवास में इन छात्रों को आमंत्रित कर अखिलेश यादव और डिंपल यादव ने अपने हाथों से लैपटॉप वितरित किए।
अपने ट्वीटर अकाउंट पर इस कार्यक्रम की तस्वीर साझा करते हुए अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि हम तो यूपी के टॉपर्स को लैपटॉप बांटने का अपना वादा पूरा कर रहे हैं, लेकिन रोज नये-नये झूठे वादे करने वाली ये सरकार किसानों, नौजवानों और आम जनता से वादे करके भूल गयी है। इस बार जनता इनको हमेशा के लिए भुलाने को तैयार बैठी है क्योंकि जनता धोखा देने वालों को कभी नहीं भूलती।
गौरतलब है कि यूपी बोर्ड के रिजल्ट जारी होने के बाद अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी की ओर से मेधावी छात्रों को लैपटॉप देने की घोषणा की थी।
Next Story