Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

यूपी में 1970 करोड़ के निवेश के साथ अखिलेश की स्मार्टफोन योजना को पंख लगाएगी सैमसंग

यूपी में 1970 करोड़ के निवेश के साथ अखिलेश की स्मार्टफोन योजना को पंख लगाएगी सैमसंग
X

उत्तर प्रदेश सरकार और सैमसंग कंपनी ने सोमवार को एक करार पर हस्ताक्षर किया. इस करार के मुताबिक कंपनी आने वाले दिनों में नोएडा में 1970 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.

इतना ही नहीं हाल ही में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा स्मार्टफोन बांटने की घोषणा को भी सैमसंग कंपनी अमली जामा पहनाएगी. सैमसंग कंपनी मुख्यमंत्री के इस ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए स्मार्टफोन भी बनाएगी.

मुख्यमंत्री के सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर सैमसंग अधिकारी एसके हांग और अन्य अधिकारीयों के मौजूदगी में 'मेक फॉर इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड' के तहत इस एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया.

इस मौके पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सैमसंग के अधिकारी एसके हांग का धन्यवाद किया और कहा कि इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. उन्होंने कहा इस करार से उत्तर प्रदेश के साथ देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी.

उन्होंने कहा, "फ्रिज और टीवी के प्रोडक्शन से ग्रामीणों को लाभ होगा. यूपी में दो स्मार्टफोन रखने का फैशन है."

Next Story
Share it