राजनीति को माफिया से मुक्त कर रहे अखिलेश

लखनऊ : बहुत दिनों की चुप्पी के बाद प्रदेश सरकार के मंत्री राजेंद्र चौधरी की राजनीतिक प्रतिक्रिया सामने आई है। समाजवादी कुनबे की कलह से पहले तक सपा की आवाज समङो जाने वाले चौधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव राजनीति को माफिया से मुक्त करने में लगे हैं। उनके प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है और जहां भी जाते हैं वहां आकाश तक उनके जिंदाबाद की गूंज होती है।
बाहुबली मुख्तार अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल के विलय को लेकर शुरू हुए सपा के अंतर्कलह के बाद से राजेंद्र चौधरी पार्टी में किनारे होते गए। इसलिए उनके इस बयान को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने अभी हाल में कहा था कि मुख्तार अंसारी को सपा का टिकट नहीं मिलेगा और सपा के बहुमत में आने पर अखिलेश यादव ही मुख्यमंत्री होंगे। कभी इन दोनों मुद्दों पर अखिलेश की विपरीत धारा में रहे शिवपाल के बदले रुख को इससे जोड़कर देखा जा रहा है। चौधरी का बयान बाकी नेताओं की अपेक्षा अखिलेश की बेहतर छवि को प्रमाणित करने की पहल भी मानी जा रही है। चौधरी ने कहा है कि अखिलेश यादव ने परिश्रम कर भारतीय राजनीति के शून्य को न सिर्फ भरा है बल्कि वह लोहिया की वैचारिक विरासत का नेतृत्व भी कर रहे हैं। उनके कारण माफिया से मुक्त राजनीति का आग्रह बना है। नैतिकता के पक्ष को बल मिला है। चौधरी ने दावा किया है कि विकास की गारंटी अखिलेश यादव ही हो सकते हैं क्योंकि उन्होंने अब तक कहीं अपने आदर्शो से समझौता नहीं किया है।