Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

'जिसे उसके पिता नहीं हजम कर रहे, उसे जनता क्यों कबूल करेगी'

जिसे उसके पिता नहीं हजम कर रहे, उसे जनता क्यों कबूल करेगी
X

इलाहाबाद: मायावती की पार्टी बीएसपी ने मुलायम परिवार में मचे घमासान पर चुटकी लेते हुए कहा है कि यह सरकारी लूट – खसोट के बंटवारे का झगड़ा है. पार्टी के महासचिव सतीश मिश्र का कहना है कि मुलायम का कुनबा बिखराव के कगार पर है. बाप-बेटे में झगड़ा इस कदर बढ़ गया है कि दोनों एक-दूसरे की सूरत तक देखना नहीं पसंद कर रहे हैं. सतीश मिश्र ने सीएम अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस सीएम को उसके पिता और चाचा हजम नहीं कर पा रहे हैं उसे देश के सबसे बड़े सूबे की जनता कैसे स्वीकार कर पाएगी.

Satish Mishra- 04 Satish Mishra- 00 Satish Mishra- 05

जो घर का झगड़ा नहीं संभाल सकते, वह इतने बड़े सूबे को कैसे संभालेंगे ?

इलाहाबाद में पार्टी के भाईचारा सम्मेलन में सतीश मिश्र ने कहा कि मुलायम परिवार में झगड़ा इस कर बढ़ चुका है कि मुलायम सिंह चुनाव से पहले ही अखिलेश यादव को सीएम पद से हटा सकते हैं. उनके मुताबिक़ यूपी की जनता यह अच्छी तरह जान चुकी है कि जो लोग घर का झगड़ा नहीं संभाल सकते, वह इतने बड़े सूबे को कैसे संभालेंगे.

Satish Mishra- 02

इस भाईचारा सम्मेलन में सतीश मिश्र ने समाजवादी पार्टी के साथ ही बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा और उस पर ब्राह्मणों की उपेक्षा और अपमान का आरोप लगाया.

केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटा दिए जाएंगे कलराज मिश्र

सतीश मिश्र ने कहा कि बीजेपी पार्टी में मौजूद ब्राह्मण नेताओं का अपमान कर उन्हें हाशिये पर डाल रही है. मुरली मनोहर जोशी की उपेक्षा कर उन्हें लगातार अपमानित किया जा रहा है, जबकि यूपी चुनाव ख़त्म होते ही कलराज मिश्र को केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटा दिया जाएगा.

सतीश मिश्र ने दावा किया कि कलराज मिश्र अपने मंत्रालय से बेहद दुखी हैं और उन्हें भी आशंका है कि यूपी चुनाव के बाद उन्हें हटा दिया जाएगा. उन्होंने ब्राह्मण समाज से बीएसपी को वोट देने की अपील की.

Next Story
Share it