Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कांग्रेस का आरक्षण कार्ड, अति पिछड़ों को OBC कोटे में मिलेगा अलग से आरक्षण

कांग्रेस का आरक्षण कार्ड, अति पिछड़ों को OBC कोटे में मिलेगा अलग से आरक्षण
X

विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने पूरी तरह से कमर कस ली है. उत्तर प्रदेश चुनावों के लिए अब कांग्रेस ने अब आरक्षण कार्ड खेला है. पार्टी ने घोषणा की है कि अगर राज्य में वो सत्ता में आती है तो अबतक आरक्षण के लाभ से वंचित रही अति पिछड़ी जातियों को ओबीसी कोटा के भीतर ही अलग से आरक्षण दिया जाएगा.

अति पिछड़े नेताओं के साथ हुई बैठक के बाद लिया फैसला

आपको बता दें कि ये फ़ैसला कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज राजधानी दिल्ली में उत्तर प्रदेश के अति पिछड़े नेताओं के साथ हुई बैठक के बाद लिया. पार्टी के इस फैसले को यूपी चुनाव के लिए काफी अहम बताया जा रहा है.

दिल्ली में आज कांग्रेस मुख्यालय पर पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यूपी से आए तक़रीबन 150 अति पिछड़ा वर्ग के नेताओं के साथ बैठक की. बैठक के बाद पार्टी ने ऐलान किया कि अगर वो राज्य में सत्ता में आती है तो ओबीसी के भीतर वैसी जातियों के लिए अलग से आरक्षण की व्यवस्था करेगी जिनको अबतक आरक्षण व्यवस्था का फ़ायदा नहीं मिल पाया है. हालांकि अति पिछड़ों के लिए ये आरक्षण ओबीसी के वर्तमान 27 प्रतिशत आरक्षण के अंदर ही होगी.

नयी आरक्षण व्यवस्था में किन जातियों को किया जाएगा शामिल?

पार्टी की दलील है कि ओबीसी के लिए 27 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था है लेकिन उसका फ़ायदा केवल कुछ जातियों को ही मिल पाया है ओबीसी के भीतर जो अति पिछड़ी जातियां हैं उन्हें इसका फ़ायदा नहीं मिल पाया है. हालांकि पार्टी ने ये साफ़ नहीं किया है कि ओबीसी में शामिल किन जातियों को नयी आरक्षण व्यवस्था में शामिल किया जाएगा.

Next Story
Share it