Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

फ‌िर झलका मुलायम स‌िंह का गायत्री-प्रेम

फ‌िर झलका मुलायम स‌िंह का गायत्री-प्रेम
X
सपा सुप्रीमो मुलायमसिंह यादव का मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को लेकर प्रेम फिर उभर आया है। सीएम अखिलेश द्वारा गायत्री प्रजापति की बर्खास्तगी के बाद दोबारा मंत्री बनाए जाने के बाद मुलायम ने आज प्रजापति की जमकर तारीफ की।
उन्होंने कहा, यह सपा का चमत्कार ही है कि प्रजापति मंत्री हैं। प्रजापति प्रभावशाली नेता और मंत्री हैं।

सपा के 25 साल पूरा होने पर आयोजित कार्यक्रम की जानकारी देने केलिए बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेन्स में मुलायम सिंह ने प्रजापति को दिल खोलकर सराहा।

उन्होंने बताया कि अगले महीने पांच तारीख को होने वाले सपा केरजत जयंती समारोह के संयोजक भी गायत्री प्रजापति ही होंगे।
Next Story
Share it