50 घंटे बाद पंपोर ऑपरेशन खत्म, बिल्डिंग में घुसे आतंकी ढेर
BY Suryakant Pathak12 Oct 2016 11:38 AM GMT
X
Suryakant Pathak12 Oct 2016 11:38 AM GMT
पंपोर में बीते दो दिन तक हुई गोलीबारी के बाद आज सुरक्षाबलों ने बिल्डिंग में घुसे दोनों आतंकियो को मार गिराया गया है। आपकों बता दें कि लश्कर-ए-तैयबा के अातंकी ईडीआई यानी आंंत्रेप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट में घुस गए थे।
उसके बाद सुरक्षाबलों और आतंकियाें के बीच लंबी मुठभेड़ चली। बिल्डिंग में घुसे आतंकियों को मारने में आज सुरक्षाबलों को कामयाबी मिली। सुरक्षाबलों को इस कार्रवाई में करीब 50 घंटे लगे हैं।
ये आतंकी हॉस्टल में पिछले कुछ दिनों से पनाह लिए थे। ऐसा माना जा रहा था कि ये आतंकी किसी आर्मी कैंप पर हमला करने या फिर किसी सरकारी बिल्डिंग काे नुकसान पहुंचाना चाहते थे।
सुरक्षाबलों के मुताबिक, ये सभी आतंकी ईडीआई कॉम्प्लेक्स में पीछे के रास्ते से घुसे। ये सभी नाव से झेलम नदी पार कर आए। इन्हें सबसे पहले इंस्टीट्यूट के ही एक कर्मचारी ने देखा। इन सभी आतंकियों ने सवेरे 5 बजे फायरिंग शुरू कर दी।
उनकी फायरिंग के जवाब में भारतीय सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की। सोमवार की सुबह जब इंस्टिट्यूट के एक कर्मचारी ने आतंकियों को देखा तो उन्होंने हॉस्टल के कमरे की चटाई और फर्नीचर में आग लगा दी। सेना ने जवाबी कार्रवाई में मुंहतोड़ जवाब दिया।
सुरक्षाकर्मी कोई रिस्क नहीं लेना चाहते थे इसलिए ये मुठभेड़ लंबी चली। ऐसा दूसरी दफे हुआ है कि जब आतंकी इस कॉम्प्लेक्स में घुसे हैं।
Next Story