Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

प्रदेश की आधी आबादी पर पीएम मोदी ने डाले डोरे, चुनाव में कितने होंगे कारगर!

प्रदेश की आधी आबादी पर पीएम मोदी ने डाले डोरे, चुनाव में कितने होंगे कारगर!
X

दशहरे के मौके पर लखनऊ (यूपी ) के ऐशबाग मैदान में पीएम नरेंद्र मोदी आतंकवाद के खिलाफ जमकर बरसेे. पीएम ने यहां तक कहा कि आतंकियों को पनाह देने वालों को भी बख्शा नहीं जाएगा. इसके साथ ही पीएम ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए एक बड़े वोट बैंक को साधने की भी कोशिश की है. पीएम ने रामलीला के मंच से आधी आबादी यानी महिलाओं के फेवर में खूब गुणगान किया.

महिलाओं के संबंध में बोलते हुए कहा कि सीता का अपमान करने के लिए हर साल रावण को जलाते हैं और तब तक जलाते आएंगे जब तक कि यह धरती रहेगी, लेकिन आज बेटे और बेटी में फर्क करके मां के ही गर्भ में कितनी सीताओं को मौत के घाट उतार दिया जाता है.

मोदी ने कहा कि आज 21वीं शताब्दी में भी बेटियों को गर्भ में मारा जा रहा है. इस भेदभाव रूपी रावण को हमें मारना होगा और घर में पैदा होने वाली बेटी बचाना होगा. इस साल ओलंपिक में बेटियों ने नाम कमाया है.

बेटी-बेटे में फर्क रावण रूपी मानसिकता का रूप है. घर में पैदा होने वाली सीता को बचाने का दायित्व हमारा है. बेटियां समान होनी चाहिए. महिलाएं समान होनी चाहिए. उन्हें न्याय मिलना चाहिए. बेटियों का गौरव करना होगा, बेटियों को बचना होगा.

पीएम मोदी का रामलीला के मंच से महिलाओं के लिए इस तरह का बयान यदि यूपी की महिलाओं को अपील कर गया तो यह विधानसभा चुनाव में बीजेपी के फ़ेवर में अहम रोल अदा कर सकता है.

इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने पीएम के तौर पर मंगलवार को एक ऐसा काम किया जैसा शायद ही पहले कभी किसी पीएम ने किया. मोदी ने मंच से जय श्रीराम का नारा लगाया. मोदी के साथ ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी यह नारा लगाया था.


Next Story
Share it