Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

किस आधार पर मुस्लिमों से वोट मांग रहीं हैं मायावती ?

किस आधार पर मुस्लिमों से वोट मांग रहीं हैं मायावती ?
X

लखनऊ : बीएसपी प्रमुख मायावती मुसलमानों का वोट मांगने का अधिकार ही नहीं सत्ता में रहते हुए उन्हें मुसलमान भाइयों की याद नहीं आती है, अब उन्हें मुस्लिमों की याद आ रही है. बीएसपी के शासन में उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गई, यह लोग कैसे भूल जाएं.

मुअल्लिम की डिग्री जो बीटीसी के बराबर है, उसी आधार पर नियुक्तियां हुईं. मायावती उस डिग्री को खत्म कराने की उद्देश्य से हाई कोर्ट गईं. हाई कोर्ट ने डिग्री धारकों के हक में फैसला सुनाया. इस पर मायावती जी सुप्रीम कोर्ट चली गईं. क्या अपनी इसी कार्यशैली के आधार पर मुसलमानों के वोट मांगने की हिम्मत कर रही हैं?"

कौन कहता है कि बीएसपी शासन काल में दंगे नहीं हुए?

कौन कहता है कि बीएसपी शासन काल में दंगे नहीं हुए? श्रावस्ती, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर और मेरठ की जनता बीएसपी शासन के दंगों की गवाह है. श्रावस्ती में तो मुस्लिम औरतों को नंगा करके सड़कों पर घुमाया गया और उन्हीं महिलाओं के पीछे-पीछे बीएसपी के मंत्री चल रहे थे. उन्होंने कहा कि क्या यही बीएसपी की मुस्लिम हितैषी होने की पहचान है?

बहुमत न मिलने पर बीजेपी से मिलकर सरकार नहीं बनाएंगी मायावती

इस बात की क्या गारंटी है कि मायावती बहुमत न मिलने पर बीजेपी से मिलकर सरकार नहीं बनाएंगी? पिछला इतिहास गवाह है, इन्होंने सत्ता के लालच में बीजेपी से समझौता किया और मुस्लिम हितों को भुला दिया.

Next Story
Share it