Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मायावती की रैली, नीले रगं में रंगा लखनऊ

मायावती की रैली, नीले रगं में रंगा लखनऊ
X
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के संस्थापक कांशीराम की 10वीं पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ आज से ही नीले रंग की चादर में लिपटी नजर आने लगी है। लखनऊ का लगभग हर मुख्य मार्ग पार्टी के नीले रंग के ध्वज और बैनरों से पटा पड़ा है। पार्टी अध्यक्ष मायावती कल जेल रोड पर स्थित मान्यवर कांशीराम स्मारक स्थल पर बसपा संस्थापक को श्रद्धाजंलि अर्पित करेंगी और एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगी। पार्टी सूत्रों के अनुसार मायावती की रैली में पांच लाख से अधिक समर्थकों के भाग लेने के आसार हैं।

स्मारक स्थल को नीली झालरों से सजाया गया है। आयोजन स्थल पर कांशीराम, मायावती और अन्य दलित नेताओं के बडे होर्डिंग लगाए गए है। पार्टी के झंडो से पूरे क्षेत्र को आच्छादित कर दिया गया है। कमोवेश यही हाल लखनऊ की लगभग हरी गली चौराहे का है। डिवाइडर और खंभे नीले झंडों और बैनरों से पटे पड़े है। यहां तक की गलियों तक में बसपा के झंडे दिखाई दे रहे हैं।

पार्टी नेताओं के अनुसार सूबे के 403 विधानसभा क्षेत्रों में हर एक से कम से कम एक हजार समर्थकों के यहां पहुंचने की उम्मीद है। रैली में भीड जुटाने के लिये पार्टी नेता संबधित क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से डेरा डाले हुए थे। 2017 में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव से पहले इस जनसभा को पार्टी के नजरिये से बेहद महत्वपूर्ण आंका जा रहा है।
Next Story
Share it