माफिया मुख्तार सपा के टिकट पर लड़ेंगे चुनाव
BY Suryakant Pathak8 Oct 2016 10:12 AM GMT
X
Suryakant Pathak8 Oct 2016 10:12 AM GMT
कौमी एकता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अफजाल अंसारी ने सपा कार्यालय में मुलायम सिंह से मुलाकात की। दो दिन पहले शिवपाल यादव के विलय के ऐलान के बाद अफजाल मुलायम सिंह से मिलने पहुंचे। इस मुलाकात के दौरान शिवपाल यादव भी मौजूद रहे।
मुलाकात के बाद अफजाल ने बताया कि पार्टी में कोई विवाद नहीं है, कौएद अब सपा का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि गाजीपुर के मोहम्मदाबाद में मुलायम सिंह की रैली होगी और मुख्तार सपा के टिकट से चुनाव लड़ेंगे।
कौमी एकता दल का सपा में 21 जून को विलय हुआ था। विलय के साथ ही सपा में भूचाल आ गया था। इससे नाराज अखिलेश यादव ने विलय में मध्यस्थता करने वाले कैबिनेट मंत्री बलराम यादव को उसी दिन बर्खास्त कर दिया था।
कौमी एकता दल का सपा में 21 जून को विलय हुआ था। विलय के साथ ही सपा में भूचाल आ गया था। इससे नाराज अखिलेश यादव ने विलय में मध्यस्थता करने वाले कैबिनेट मंत्री बलराम यादव को उसी दिन बर्खास्त कर दिया था।
शिवपाल बोले थे, नेताजी कर चुके हैं विलय
विवाद इतना बढ़ा कि 25 जून को केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक बुलानी पड़ी थी। इसमें विलय के प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया। तब से कई बार विलय को लेकर अटकलें लगती रहीं।
बृहस्पतिवार को शिवपाल ने साफ कर दिया कि कौमी एकता दल का नेताजी सपा में विलय कर चुके हैं। यह सबकी सलाह से हुआ है। अब कौएद सपा का हिस्सा है। इस घोषणा के बाद अफजाल अंसारी सपा सुप्रीमो से मिलने पहुंचे थे।
Next Story