Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

लोकतंत्र को पुनः स्थापित कराने वाले लोक नायक जय प्रकाश नारायण को शत् शत् नमन्

लोकतंत्र को पुनः स्थापित कराने वाले लोक नायक जय प्रकाश नारायण को शत् शत् नमन्
X

लोकनायक जयप्रकाश नारायण पर लिखी अपनी कविता मुनादी में धर्मवीर भारती ने लिखा है

खलक खुदा का, मुलुक बाश्शा का...

हुकुम शहर कोतवाल का...

हर खासो-आम को आगाह किया जाता है...

कि खबरदार रहें...

और अपने-अपने किवाड़ों को अन्दर से...

कुंडी चढा़कर बन्द कर लें...

गिरा लें खिड़कियों के परदे...

और बच्चों को बाहर सड़क पर न भेजें...

क्योंकि...

एक बहत्तर बरस का बूढ़ा आदमी अपनी कांपती कमजोर आवाज में...

सड़कों पर सच बोलता हुआ निकल पड़ा है...

इन पंक्तियों को पढ़ते हुए या सुनते हुए ही रौंगटे खड़े हो जाते हैं। जो जेपी के आंदोलन और उनके जीवन से वाकिफ हैं वो इन पंक्तियों को और बेहतर समझ सकते हैं।

Next Story
Share it