Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सीएम से मिलने को उनके आवास पर जुटे असंतुष्ट

सीएम से मिलने को उनके आवास पर जुटे असंतुष्ट
X

सपा की मुख्य धारा से अलग थलग पड़ते जा रही यूथ बिग्रेड की मायूसी भी बढ़ रही है। प्रदेश की नई कार्यकारिणी सामने आने के बाद तो मुख्यमंत्री अखिलेश समर्थक तमाम नेता तो सकते में आ गए हैं। ऐसे नेताओं व उनके समर्थकों का बड़ा जमावड़ा मुख्यमंत्री से मिलने शुक्रवार को उनके आवास पहुंच गया।

इसमें पार्टी उपाध्यक्ष पद से हटाए गए नरेश उत्तम से लेकर युवा नेता अमिताभ वाजपेयी व अतुल प्रधान तक शामिल थे। इनके साथ भारी तादाद में समर्थक भी थे। इन लोगों का खासा बड़ा जमावड़ा उनके आवास के बाहर लगा रहा। कानपुर से तो बड़ी तादाद में युवा नेता सीएम से मिलने आए थे। सपा के फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारी भी सीएम से मिलने पहुंचे। तमाम समर्थकों को तो बाहर ही रोक लिया गया लेकिन बड़ी संख्या में प्रमुख नेताओं व कार्यकर्ताओं को भीतर बुलाया गया। मुख्यमंत्री ने युवा साथियों से निराश न होने व शांत बने रहने को कहा।

सीएम ने कहा कि अब वक्त पार्टी व सरकार के प्रचार में लग जाने का है। सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पार्टी से बाहर कर दिए गए युवा नेताओं की वापसी का सवाल पार्टी में उठाया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल मुलायम सिंह यादव के घर गए। वहां इस मुद्दे पर भी चर्चा हुई। बाद में मुलायम सिंह व शिवपाल, मुख्यमंत्री गृह प्रवेश समारोह में चले गए।

Next Story
Share it