पूरनपुर-खटीमा मार्ग को लेकर लोक निर्माण विभाग ने पल्ला झाड़ा

पीलीभीत : (रचित मिश्र )पूरनपुर-खटीमा मार्ग के बनने के तुरन्त उखड़ जाने की शिकायत पर विभाग में झाड़ा पल्ला उक्त मार्ग के बनने और तुरन्त उखड़ जाने के सम्बन्ध में आप छात्र संगठन के अध्यक्ष अमित मिश्रा द्वारा सितम्बर माह के तहसील दिवस पूरनपुर में जिलाधिकारी जी से लिखित शिकायत की गई थी,एवम् शिकायत पत्र को पोस्ट द्वारा जिलाधिकारी जी एवम् मुख्यमंत्री जी को भी भेजा गया था ,एक माह बाद लोकनिर्माण विभाग द्वारा जबाबी पत्र मिला ,जिसमे शिकायत सम्बन्धी समाधान को सिरे से नकार दिया गया था ,लोक निर्माण विभाग का जबाब है की मार्ग बिल्कुल मानक के अंतर्गत ही बनाया गया है , कुछ जगह पर ही सड़क बारिस के कारण उखड़ी है जिसे ठीक करा दिया गया है , जबकि मार्ग बरसाती मौसम के पहले ही उखड़ने लगा था , और मार्ग के दोनों किनारों पे बिछाई गई सीमेंट ईंटों को लेकर , विभाग द्वारा जबाब मिला ,की जंगल में मार्ग का कुछ हिस्सा भारत सरकार के अन्तर्गत आता है , जिसकी जिम्मेदारी भारत सरकार की है ,
अतः इससे ये साबित हो रहा है की ,विभाग को सिर्फ और सिर्फ काम करवाना है ,वाकी काम सही से हो रहा है या नहीं इससे विभाग या सम्बंधित अधिकारी को कोई फर्क नहीं पड़ता ,,
आम आदमी पार्टी छात्र इकाई के जिलाअध्यक्ष अमित मिश्रा ने बताया की , उक्त मार्ग जो की उत्तरप्रदेस एवम् उत्तराखण्ड दोनों के किये अति महत्वपूर्ण है , इसी मार्ग से चूका बिच ,बायफर केशन , नानकमत्ता , रीठा साहिब , पूर्णागिरी , आदि स्थलों पर इसी मार्ग सेहर वर्ष हजारों की तादात में वाहन गुजरते है,
ऐसे में इस मार्ग के निर्माण में कोताही विभाग की लापरवाही साबित करता है ,
मार्ग चाहे भारत सरकार के अंतर्गत हो चाहे राज्य सरकार के ,ये विभाग का दायित्व है ,जनता को सिर्फ सड़क चाहिए अच्छी मजबूत सड़क ,
अमित मिश्रा ने बताया की क्षेत्र में सम्पर्क जारी है ,अगर विभाग ने मार्ग के विषय में जल्द कोई जबाबी कदम नहीं उठाया ,
तो वो अपने साथियों के साथआंदोलन करेंगे और धरने पर बैठ जायेंगे ,!