समाजवादी पार्टी न तो कभी किसी से डरी और न झुकी
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (एसपी) के प्रवक्ता डॉ. अशोक बाजपेयी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के इस बयान की भर्त्सना की है, जिसमें कहा है कि मुलायम सिंह यादव मोदी से डर गए हैं. डॉ. बाजपेयी ने इसका विरोध जताते हुए कहा कि एसपी न तो कभी किसी से डरी है न किसी के आगे झुकी है. पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह ने सदैव सांप्रदायिक शक्तियों से लोहा लिया है.
बाबरी मस्जिद विध्वंस का मामला छेड़ते हुए एसपी प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि यह किसी से छिपा नहीं है कि केंद्र में जब कांग्रेस की सरकार थी, तभी उसकी सांप्रदायिक ताकतों से सांठ-गांठ के चलते बाबरी मस्जिद ध्वंस हुई थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज्य में ही बाबरी मस्जिद का ताला खोला गया. कांग्रेस के राज्य में ही मूर्तियां रखी गईं.
सांप्रदायिक शक्तियों के आगे घुटने टेकती रही है कांग्रेस
उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से सांप्रदायिक शक्तियों के आगे घुटने टेकती रही है. पार्टी प्रमुख की तारीफ करते हुए डॉ. बाजपेयी ने कहा कि देश में जब कभी भी धर्म-निरपेक्षता पर प्रहार हुआ है, मुलायम सिंह पहाड़ की तरह खड़े होकर सांप्रदायिकता को रोका है. उनके लंबे सार्वजनिक जीवन में किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा.
उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में एसपी सांप्रदायिक ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देगी तथा 2017 में फिर प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी.
मुलायम की नीतियों से ही होगा किसानों का भला
उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (एसपी) का कहना है कि किसानों का भला केवल किसान पुत्र मुलायम सिंह यादव की नीतियों से ही संभव है. एसपी प्रमुख ने हल चलाया है, खेतों में कृषि कार्य किया है. यही कारण है कि वह किसानों की समस्याओं के हर पहलू से वाकिफ हैं.
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता दीपक मिश्र ने बातचीत में कहा कि एसपी ने हमेशा किसानों के सर्वतोन्मुखी हितों की लड़ाई लड़ी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की किसानों के प्रति प्रतिबद्धता व सेवाभाव को देखते हुए ही भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व महान किसान नेता चौधरी चरण सिंह ने मुलायम सिंह यादव को अपना राजनैतिक व वैचारिक वारिस घोषित किया था.
किसानों के सिंचाई के लिए नहरों के पानी की निशुल्क व्यवस्था
उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह की परंपरा को एसपी पूर्ण मनोयोग से बढ़ा रही है. एसपी सरकार ने बजट का अधिकांश हिस्सा लगभग 60 फीसदी का आवंटन किसानों, गांवों व कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए आवंटित किया है. प्रदेश ही नहीं देश के इतिहास में पहली बार किसानों के सिंचाई के लिए नहरों के पानी की निशुल्क व्यवस्था की गई.
प्रवक्ता ने कहा कि किसानों को न्याय दिलाने के लिए नई राजस्व संहिता लागू की गई है. केंद्र सरकार के नकारात्मक रवैये के बावजूद किसानों को बिजली की उपलब्धता बढ़ाई गई है.
मायावती का आरोप झूठ का पुलिन्दा: एसपी
समाजवादी पार्टी ने बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती पर पलटवार करते हुए कहा है कि मायावती को उत्तर प्रदेश का विकास रास नहीं आ रहा है. पार्टी ने कहा है कि उनका आरोप झूठ का पुलिन्दा है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता दीपक मिश्र ने कहा कि बीएसपी सुप्रीमो का आरोप झूठ का पुलिन्दा है कि समाजवादी पार्टी की सरकार उनके कार्यो पर अपना पत्थर लगवा रही है.
उन्होंने कहा कि मायावती ने अपने शासन काल में अपनी मूर्तियां लगवाने के अलावा कोई भी रेखांकित करने योग्य कार्य नहीं किया. जबकि अखिलेश सरकार ने ऐसा कोई क्षेत्र नहीं छोड़ा जहां विकास की नई इबारत न लिखी गई हो. शिलान्यास व उद्घाटन वही करते हैं, जो काम करते हैं. एसपी प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता अखिलेश सरकार से संतुष्ट है.
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठों को साथ लेकर चलने का निर्देश
उत्तर प्रदेश के 2017 के विधानसभा चुनावों से पहले वरिष्ठों को साथ लेकर चलने की कवायद में समाजवादी पार्टी ने सभी जिला इकाइयों को निर्देश दिया कि वे संस्थापक जिलाध्यक्षों को पार्टी संगठन में विशेष आमंत्रित सदस्य बनायें.
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा, ''पार्टी उन सभी संस्थापक जिलाध्यक्षों को अपनी पूंजी मानती है, जिन्होंने पार्टी के गठन के वक्त 1992 में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव की मदद की थी.'' चार नवंबर को सपा के गठन को 24 साल हो जाएंगे. पार्टी महसूस करती है कि वरिष्ठों के अनुभव से वह अगले चुनाव में सांप्रदायिक शक्तियों का मुकाबला करने में सक्षम होगी.
मेराज खान बने समाजवादी पार्टी के झारखंड अध्यक्ष
समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने मेराज खान को पार्टी की झारखंड इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया. पार्टी की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि खान धनबाद के रहने वाले हैं. उन्हें सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. समाजवादी पार्टी ने खान को निर्देश दिया है कि वह 15 दिन में अपनी कार्यकारिणी का गठन करें और पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करें.
यूपी: अमनमणि से टिकट वापस लेने की मांग
बहुचर्चित सारा मर्डर केस में आरोपी पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि को विधानसभा टिकट दिए जाने पर सारा की मां सीमा सिंह ने कड़ा विरोध जताया है और टिकट वापस लेने की मांग की है. सीमा सिंह का कहना है कि सारा के हत्यारोपी को टिकट मिलने से उनकी जान को खतरा है. उन्होंने सरकार से अमनमणि का टिकट वापस लेने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अमन को टिकट मिलने से उसके हौसले और बुलंद हो गए हैं, इसलिए उनके परिवार को सुरक्षा दी जाए.
सीमा के अनुसार, सारा हत्याकांड की सीबीआई जांच जारी है. ऐसे में सारा के हत्यारोपी को विधानसभा का टिकट देना उचित नहीं है. उन्होंने इससे जांच प्रभावित होने की आशंका भी जताई. सीमा ने बताया कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को इस बाबत कार्रवाई करनी चाहिए. वह जनता के मुख्यमंत्री हैं. मारपीट, अपहरण व हत्या समेत अन्य मामलों के आरोपी अमनमणि को टिकट देने से समाज में गुंडागर्दी बढ़ेगी और मुझे न्याय नहीं मिलेगा.
रहस्यमय हालात में कार दुर्घटना में हुई थी मौत
नौ जुलाई 2015 को पूर्व मंत्री और मधुमिता हत्याकांड में जेल में बंद अमरमणि त्रिपाठी की पुत्रवधू सारा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. सारा पति अमनमणि के साथ कार से दिल्ली जा रही थी, उसी दौरान फिरोजाबाद के सिरसागंज में रहस्यमय हालात में एक कार दुर्घटना में सारा की मौत हो गई थी, जबकि अमन को खरोंच भी नहीं आई थी.
इस मामले में सीमा सिंह ने अमनमणि, अमरमणि व मधुमणि समेत अन्य लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था और सीबीआइ जांच की मांग की थी. घटना के काफी दिनों बाद सीबीआई को जांच सौपी गई थी, जो अभी तक चल रही है. अभी हाल में सीबीआई ने सीमा के आवास पर उनसे पूछताछ की है.