Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

" हल्ला बोल- पोल खोल " चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में आज खोखले विकास की पोल खोली

 हल्ला बोल- पोल खोल  चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में आज खोखले विकास की पोल खोली
X
वाराणसी। समाजवादी पार्टी, जिला/महानगर-वाराणसी द्वारा जनहित में जनसुविधाओं को दुरुस्त करने हेतु चलाये जा रहे " हल्ला बोल- पोल खोल " चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में आज तीसरे दिवस खोखले विकास का ढिंढोरा पीटने वाली केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार के शासन में पूरे जनपद के सरकारी अस्पतालों में व्याप्त भ्रष्टाचार, दुर्व्यवस्था, मरींजों व परिजनों के साथ दुर्व्यवहार व आर्थिक शोषण के खिलाफ पाण्डेयपुर स्थित पं दीनदयाल उपाध्याय जिला चिकित्सालय पर शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन कर अपनी नाराजग़ी जताई व जनसुविधाओं में तत्काल सुधार की मांग का ज्ञापन जिलाधिकारी वाराणसी के प्रतिनिधि ए सी एम चतुर्थ श्रीमती गीता यादव को सौंपा।

पूर्व घोषित कार्यक्रम स्वरूप शहर उत्तरी विधानसभा अध्यक्ष जियालाल राजभर के नेतृत्व, सपा जिलाध्यक्ष डॉ0 पीयूष यादव के मुख्य आतिथ्य एवं महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल की अध्यक्षता में सम्पन धरना-सभा मे पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पं दीनदयाल उपाध्याय जिला चिकित्सालय पांडेयपुर के पोर्टिको में उपस्थित पीड़ित जनसमुदाय व अस्पताल अधिकारियों के समक्ष अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार व लापरवाही के एक-एक बिंदुओ का पोल खोला।

पोलखोल-हल्लाबोल धरना-सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्षता कर रहे सपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल ने कहा कि पं0 दीनदयाल उपाध्याय जिला चिकित्सालय में व्याप्त भ्रष्टाचार कैंसर की तरह फैल चुका है आलम यह है कि पूर्ववर्ती सपा सरकार के जनस्वास्थ्य के प्रति सजग मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव द्वारा प्रदत लाखों रुपये मूल्य की आधुनिक चिकित्सीय मशीने व उपकरण रख-रखाव न होने से ख़राब पड़े हैं जिसके कारण गरीब मरीज़ो को पूर्णरूपेण लाभ नहीं मिल पा रहा है वहीं दूसरी तरफ एन्टी रेबीज वैक्सीन, प्रसूता महिला मरीज़ो एवं अन्य मरीज़ो से तथाकथित डॉक्टर व कर्मचारियों द्वारा सुविधा शुल्क मांगा जा रहा है, अस्पताल में बाहरी दवा विक्रेताओं के दलालों का बोलबाला है जोकि घोर निंदनीय है जिला प्रशासन व सरकार से मांग है कि जनहित में तत्काल प्रभाव से दलालों का अस्पताल परिसर में प्रवेश बन्द किया जाय।
डॉ0 पीयूष यादव ने कहा कि वाराणसी समेत पूरे प्रदेश में अपराध चरम पर है, दिनांक 22 मई 2018 को वाराणसी के सिगरा थाना अंतर्गत एक भाजपा पार्षद के होटल के कमरे में भदोही जनपद का पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल मिश्रा रेप करते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार हुआ है, इसलिए बेटी बचाओं-बेटी पढाओं का नारा देने वाली भाजपा सरकार अब .. भाजपा भगाओं-बेटी बचाओं में बदल गयी है।

डॉ उमाशंकर यादव व डॉ0 आनंद प्रकाश तिवारी ने संयुक्त रूप से कहा कि वाराणसी फ्लाईओवर हादसे में स्थानीय सांसद का अभी तक एकबार भी वाराणसी दौरा न होना अपने आप में घोर असंवेदनशीलता का साक्षात प्रमाण है। हादसे की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच होनी चाहिए।

सभा में वरिष्ठ सपा नेता डॉ ओ0पी0 सिंह व महेंद्र सिंह शक्ति ने कहा कि केंद्र सरकार की अदूरदर्शिता से आज लगातार 12 वें दिन भी पेट्रोल-डीजल के बढ़ी कीमतों ने रिकॉर्ड बनाया है, यह भाजपा की सरकार व्यापारियो की सरकार नहीं बल्कि स्वयं व्यापार करके धन कमाने वाली सरकार बन गयी है, जिसे देश की गरीब जनता की वास्तविकता से कोई सरोकार नहीं है।

सभा में पूर्व प्रदेश सचिव मो0 इस्तकबाल कुरैशी व जिला पंचायत सदस्य संजय मिश्रा ने कहा कि आज मोदी सरकार के 4 साल पूरे होने पर इलेक्ट्रॉनिक, प्रिन्ट मीडिया के साथ वाराणसी का ऐतिहासिक विकास का दिवा स्वप्न दिखाया जा रहा है, जबकि वास्तविकता में बनारस के लोग बदहाली का जीवन व्यापन कर रहे है क्योंकि विकास के नाम कुछ भी नही दिख रहा है।

सभा में प्रदेश सचिव प्रदीप जायसवाल ने कहा कि वाराणसी में जिला चिकित्सालय में व्याप्त भ्रष्टाचार व मरीज़ सुविधाओं को लापरवाही व ईलाज में हो रही अनिमितता से, वाराणसी जनपद के गाँव व शहर में दिन में कई बार ट्रिपिंग के नाम और 10 घण्टे तक अनावश्यक/अघोषित बिजली कटौती से, काशी की जनता के लिए भीषण गर्मी में पेयजल की भारी किल्लत के साथ कई क्षेत्रों में लोग सीवरयुक्त पानी पीने को मजबूर हैं तथा नगर निगम व जलसंस्थान की लापरवाही से खोजवां स्थित नवाबगंज वार्ड, कतुआपुरा वार्ड में पूर्वांचल की सबसे बड़ी खाद्य मंडी विशेश्वरगंज में सीवर ओवरफ्लो के कारण मल-मूत्र सड़क पर बह रही है, गंगा घाट से सटे अधिकतर प्राचीन मोहल्लों की सकरी गलियों सहित पूरे वाराणसी में जगह-जगह सीवर का ओवरफ्लो होने से नाराज़ जनता सड़क पर उतरकर चक्काजाम व प्रदर्शन कर रही है और दूसरी तरफ मोदी सरकार के आज 4 साल पूरे होने पर पूरा समाचार-पत्र और न्यूज़ चैनल मोदी-योगी के विज्ञापन से पटे हैं।
आज की धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे शहर उत्तरी विधान सभा के अध्यक्ष जियालाल राजभर ने सभा को संम्बोधित करते हुए कहा कि जिला चिकित्सालय में डॉक्टर सरकारी पर्चे पर अतिरिक्त कमाई बाहर की दवा लिख रहे हैं, जिसका प्रमाण हम लोगों ने ज्ञापन-पत्र के साथ दिया है, इस भ्रष्टाचार में जिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) भी शामिल है। एन्टी रेबिस वैक्सीन के नाम और प्रसुता महिलाओं को प्रसव के बाद रुपये की मांग हो रही है, यह जिला चिकित्सालय ईलाज के नाम पर लूट का अड्डा बन गया है।

अंत में जिला चिकित्सालय में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं मरीज़ सुविधाओं में कमी व ईलाज में हो रही अनिमितताओं के तत्काल चुस्त-दुरुस्त करने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी, वाराणसी तथा मुख्य चिकित्साधिकारी, वाराणसी के नाम से एक ज्ञापन/मांग-पत्र एसीएम चतुर्थ श्रीमती गीता यादव को सौंपा गया।

धरना-सभा का संचालन महानगर महासचिव जितेंद्र यादव व धन्यवाद ज्ञापन जिला महासचिव डॉ0 रमेश राजभर ने किया।

धरना-प्रदर्शन-सभा में मुख्य रूप से डॉ0 पीयूष यादव, राजकुमार जायसवाल, डा0 आनंद प्रकाश तिवारी, प्रदेश सचिव प्रदीप जायसवाल, पं0 राजेन्द्र त्रिवेदी, जिला पंचायत सदस्य संजय मिश्रा, मो0 इस्तकबाल कुरैशी, डॉ0 ओ0पी0 सिंह, दीपक यादव लालन, अवनीश यादव विक्की,डॉ0 उमाशंकर सिंह यादव, जियालाल राजभर, श्रीमती पूजा यादव, मीरा सेठ , शुभांगी भारत, डॉ0 रमेश राजभर, जितेन्द्र यादव, महेंद्र सिंह शक्ति, विवेक यादव, जौहर प्रिंस, रामकुमार यादव, मुकेश यादव मुरली, हारून अंसारी, मिथिलेश साहनी, कमल पटेल, सत्य प्रकाश सोनू, मानसिंह राजभर, दीपचंद गुप्ता, मनोज यादव गोलू, सुनील सिंह, अशोक यादव, विजय टाटा, होरी लाल गुप्ता, ईस्माइल खां गुड्डू, इमरान अहमद इमू, इरशाद अहमद, राहुल यादव, गोपाल पाण्डेय, भीष्म नारायण यादव, सोनू गुप्ता, विरेन्द्र पटेल, गणेश यादव, गणेश दत्त यादव, प्रशान्त सिंह पिंकू, बिज्जू विश्वकर्मा, रामकुमार यादव, संतोष यादव बबलू, जवाहर यादव, आशीष यादव, विश्वनाथ सोनकर, विक्रम सेठ, विकास यादव बच्चा, ईशान श्रीवास्तव, बाबूलाल सेठ, अजय यादव गोलू, शिव प्रसाद गौतम, सत्यनारायण यादव, पवन मेहता, पवन कुमार, शंकर यादव, छिदम गुप्ता, सुरेश यादव, हीरा लाल मौर्य, शिवकुमार राजभर, लालमन राजभर, लल्लू यादव, अनिल मौर्या, विश्वनाथ पटेल, जमाल अंसारी, शबानुल मोअज्जम, गुरुदयाल यादव, सलमान चौधरी, संजय यादव, शमशाद अहमद, दिनेश प्रताप सिंह गुड्डू, दीपक सिंह, मो0 हबीब आदि शामिल थे।
Next Story
Share it