Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

साम्प्रदायिकता का रावण जलाएं मोदी तो बात बने : शिवपाल

साम्प्रदायिकता का रावण जलाएं मोदी तो बात बने : शिवपाल
X

समाजवाटी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले सांप्रदायिकता का रावण जलाएं। देश व प्रदेश में दंगे न होने दें। दंगे रुक जाएंगे तब सांप्रदायिकता खत्म होगी।

शिवपाल ने मोदी के रावण दहन कार्यक्रम के लिए दशहरे पर लखनऊ आने के कार्यक्रम संबंधी पत्रकारों के सवाल पर यह बात कही। सर्जिकल स्ट्राइक का सुबूत मांगे जाने के कुछ दलों की मांग पर उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई व देश की सुरक्षा के मामले में उनकी पार्टी मोदी सरकार के साथ है। पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव पहले से ही आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग करते रहे हैं। देश की सेना बहादुरी से लड़ रही है।

अखिलेश ने सांप्रदायिकता की बात कही

शिवपाल को जब मुख्यमंत्री के दशहरे पर रावण जलाने की बात याद दिलाई गई तो उन्होंने कहा कि सीएम ने सांप्रदायिकता के रावण को मारने की बात कही है।

.......................................

राज किशोर की रैली से पार्टी मजबूत होगी

शिवपाल ने इस सवाल को टाल दिया कि क्या बर्खास्त मंत्री राजकिशोर सिंह की रैली कर बगावत की ओर बढ़ रहे हैं। शिवपाल ने कहा कि उनकी रैली से तो पार्टी मजबूत हो रही है।

अमन मणि का किया बचाव

पत्नी सारा की हत्या के आरोपी अमनमणि त्रिपाठी को पार्टी टिकट देने के सवाल पर कहा कि वह दोष सिद्ध नहीं हुए हैं। मुकदमे तो उन पर भी ढेर सारे लगा दिए गए थे। शिवपाल ने कहा कि सारा की मां सीमा सिंह मुझसे नहीं मिली। मुझसे मिलेंगी तो उनकी मांग पर विचार किया जाएगा। सीमा सिंह ने मुलायम सिंह व शिवपाल से मिलने की खासी कोशिशें कीं। उनकी मांग है कि अमनमणि का टिकट पार्टी काट दे।

Next Story
Share it