मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के 'मन की बात' जुबां पर आई
BY Suryakant Pathak7 Oct 2016 2:32 AM GMT

X
Suryakant Pathak7 Oct 2016 2:32 AM GMT
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अदृश्य शक्तियों ने घेर कर रखा है। गुरुवार को इटावा में सरकारी योजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे सीएम अखिलेश के 'मन की बात' जुबां पर आ गई। उन्होंने कहा कि हम अदृश्य ताकतों से घिरे हैं इनसे कैसे लड़ा जाए ये समझ में नहीं आ रहा है। बातों-बातों में सीएम ने समाजवादी पार्टी में अंदरूनी कलह और प्रतिद्वंदी पार्टियों द्वारा सपा के खिलाफ हो रहे घेराव की तैयारियों का खुलासा कर दिया। उन्होंने अपने पारिवारिक विवाद पर कुछ भी बोले बिना कहा,' कुछ दिनों पहले हम नंबर वन पर थे लेकिन आज किस नंबर पर हैं ये पता ही नहीं'।
Next Story